Advertisement
trendingPhotos1887417
photoDetails1hindi

सस्ती ऑटोमेटिक SUV तलाश रहे हैं? ये हैं 10 लाख से कम की 4 बेस्ट एसयूवी

Automatic SUV Under Rs 10 Lakh: आजकल एसयूवी की बहुत डिमांड है. गांव हो या शहर, लोग एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं. चलिए, आपको 4 ऑटोमेटिक एसयूवी की जानकारी देते हैं, जो 10 लाख रुपये से कम में मिल सकती है.

Automatic SUV

1/5
Automatic SUV

अगर शहर की बात की जाए तो शहर में ऑटोमेटिक एसयूवी को चलाना आसान रहता है क्योंकि आपको ट्रैफिक के बीच बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होती है. कार खुद से गियर शिफ्ट करती है. नीचे देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUVs के बारे में जानकारी है.

Tata Punch

2/5
Tata Punch

Tata Punch के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो 10.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 88hp जनरेट करता है. इसमें 5-MT और 5 AMT का ऑप्शन आता है.

Hyundai Exter

3/5
Hyundai Exter

बाजार में Punch का मुकाबला Hyundai Exter से है. Exter के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 7.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो 10.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है और इसके साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलता है.

Renault Kiger

4/5
Renault Kiger

Renault Kiger के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 8.47 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. इसका 5-स्पीड एएमटी वर्जन 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है लेकिन सीवीटी वेरिएंट 10 लाख रुपये से ऊपर है.

Maruti Fronx

5/5
Maruti Fronx

Maruti Fronx के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 8.88 लाख रुपये से लेकर 12.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसमें मैनुअल से अलग दो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन- 5-AMT और 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक मिलते हैं. केवल 5-स्पीड एएमटी वर्जन की कीमत 10 लाख रुपये से कम है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़