Best Selling Mid-Size SUV: पिछले कुछ सालों में यह स्पष्ट हो गया है कि एसयूवी भारतीय कार खरीदारों के लिए पसंदीदा बॉडी स्टाइल बन गया है. एसयूवी स्पेस भी कई सब-सेगमेंट बंटा हुआ है. मिड-साइज एसयूवी सगमेंट में अच्छी बिक्री हो रही है. चलिए, अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 मिड-साइज एसयूवी के बारे में बताते हैं.
Hyundai Creta: अगस्त 2023 में क्रेटा की 13,832 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर रही. साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी.
Maruti Grand Vitara: दूसरे नंबर पर ग्रैंड विटारा रही. मारुति सुजुकी ने पिछले साल अक्टूबर में ग्रैंड विटारा लॉन्च की थी. इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. अगस्त 2023 में इसकी 11,818 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Kia Seltos: किआ ने इस साल अगस्त में सेल्टोस की 10,698 यूनिट्स बेची हैं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 24% की वृद्धि हुई है. यह तीसरे नंबर पर रही. हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया है.
Mahindra Scorpio: महिंद्रा ने पिछले साल स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की थी. अब इनकी अच्छी बिक्री हो रही है. अगस्त 2023 में दोनों की कुल 9,898 यूनिट्स बिकी हैं. यह चौथे नंबर पर रहीं.
Mahindra XUV700: महिंद्रा XUV700 लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही. इसकी अगस्त में कुल 6,512 यूनिट्स बिक्री हैं. एसयूवी की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 8% बढ़ी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़