Top 5 Tourist Destination Of Agra: भारत में रहने वाले और इस मुल्क में आने वाले ज्यादातर लोगों का ये ख्वाब होता है कि जिंदगी में एक बार आगरा जरूर जाएं. टूरिज्म के शौकीन और ब्लॉगर्स और इंफ्लुएंसर्स के लिए भी ये फेवरेट स्पॉट है. आमतौर पर एक से 2 दिनों में आप यहां के ज्यादार टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को कवर कर सकते हैं. तो आइए नजर डालते हैं आगरा में घूमने-फिरने की 5 सबसे बेहतरीन जगह कौन-कौन सी हैं.
आगरा घूमने से जब फुर्सत मिले तो आप 40 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी फोर्ट कॉम्पलेक्स (Fatehpur Sikri Fort Complex) जरूर घूमें, यहां बुलंद दरवाजा (Buland Darwaza) और शेख सलीम चिश्ती का मकबरा (Tomb Of Shaikh Salim Chishti) है. इसका निर्माण शहंशाह अकबर ने कराया था.
ताजमहल (Tajmahal) आगरा ही नहीं, बल्कि भारत की भी पहचान है, यहां हर सीजन में देश-विदेश से भारी तादाद में सैलानी इस बेमिसाल इमारत का दीदार करने पहुंच जाते हैं. खासकर रोमांटिक कपल्स के लिए ताज के सामने प्रपोज करना और फोटो क्लिक कराना किसी ख्वाब से कम नही होता.
आगरा का किला (Agra Fort) यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल, ये मुगलों के शानदार इतिहास और उस काल की भव्यता को दर्शाता है. इस फोर्ट में जाएं तो दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास जरूर विजिट करें. यहां से ताजमहल का भी नजारा भी देखा जा सकता है.
आगरा के सिकंदरा (Sikandra) में मुगल शहंशाह अकबर का मकबरा (Akbar’s Tomb) रेड सैंड स्टोन से बना है जो वास्तुकला का शानदार नमूना माना जाता है. इसे साल 1605–1613 के बीच उनके बेट जहांगीर (Jahangir) ने बनवाया था.
आगरा जाएं तो एतमादुद्दौला का मकबरा (Tomb of I’timād-ud-Daulah) जरूर देखें. इसको अक्सर इसे 'बेबी ताज' के रूप में जाना जाता है. इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. ये इमारत पूरी तरह से संगमरमर पत्थर से बनी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़