वीडियो में ये हाथी बीते मंगलवार की दोपहर को शहर के हैरिसन एवेन्यू को पार करते हुए दिखाई दे रहा है. हाथी सड़क पर आराम से चल रहा है और इधर-उधर जा रही गाड़ियों को उसकी कोई परवाह नहीं है. वीडियो में एक शख्स हाथी को रोकने की कोशिश करता हुआ भी दिख रहा है, लेकिन उसके हाथ में सिर्फ एक लाठी है.
अमेरिका के मोंटाना शहर में लोगों को हैरान करने वाली घटना घटी. वहां का एक सर्कस हाथी अपने बाड़े से भाग निकला और सड़कों पर दौड़ने लगा. लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये विशाल हाथी सड़क पार कर रहा है, वो भी उल्टी दिशा में बने हुए गाड़ी मोड़ने के स्थान से.
इसके बाद ये एक पार्किंग स्थल को भी पार कर के रिहायशी इलाके की तरफ बढ़ जाता है, ये सब एक गैस स्टेशन पर लगे कैमरे में कैद हो गया. इस दौरान एक आदमी हाथी को रोकने की कोशिश कर रहा है, मगर हाथी तो बेफिक्र होकर चलता चला जा रहा है.
न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार के मुताबिक, सड़क पर भागने वाला हाथी दरअसल मोंटाना शहर में घूम रहे जॉर्डन वर्ल्ड सर्कस की एक मादा हाथी थी. उसे प्यार से वयोला बुलाया जाता है. डेली मोंटानान अखबार को बताते हुए कार्यक्रम स्थल के मैनेजर बिल मेल्विन ने बताया कि देखभाल करने वाले उसे नहा रहे थे, तभी अचानक एक कार की आवाज से घबराकर वो भाग निकली.
58 साल की ये हाथी थोड़ी दूर भागी, लेकिन उसे सर्कस के कर्मचारियों ने सुरक्षित रूप से वापस ले आए. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़