Advertisement
trendingPhotos2271172
photoDetails1hindi

एक दिन में पूरी कर सकते हैं कन्याकुमारी की ट्रिप, जानिए यहां के 7 बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स

Places To Visit in Kanniyakumari: इंडियन मेन लैंड के सबसे दक्षिणी छोर पर बसा छोटा सा शहर है कन्याकुमारी, जिसे अंग्रेजी में केप कोमोरिन (Cape Comorin) भी कहते हैं. ये जगह सैलानियों को काफी आकर्षित करता है. यहां ट्रेन से पहुंचने के लिए आप कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन तक जा सकते है, बाई रोड जाना हो तो नेशनल हाईवे-44 को चुनें, केरल का त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट यहां से तकरीबन 89 किलोमीटर दूर है. आइए जानते हैं एक दिन में यहां आप कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं. 

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

1/7
विवेकानंद रॉक मेमोरियल

ये कन्याकुमारी का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां स्वामी विवेकानंद ने साल 1892 में यहां ध्यान किया था. उनकी याद में साल 1970 में रॉक मेमोरियल तैयार किया गया. इसके अंदर एक मेडिटेशन हॉल है जिसे 'ध्यान मंडपम' कहा जाता है. यहां आप फेरी के जरिए पहुंच सकते हैं.

तिरुवल्लुवर की मूर्ति

2/7
तिरुवल्लुवर की मूर्ति

विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास ही तिरुवल्लुवर की विशाल मूर्ति (Thiruvalluvar Statue) है जिसकी ऊंचाई 41 मीटर है, जो मशहूर तमिल कवि और संत थे. इस मूर्ति का उद्घाटन साल 2000 में किया गया था. इस स्टैच्यू को काफी दूर से देखा जा सकता है.

त्रिवेणी संगम

3/7
त्रिवेणी संगम

त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) को इस नाम से इसलिए पुकारा जाता है, क्योंकि यहां पर पर 3 समंदर एक साथ आकर मिलते हैं, जिसमें बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal), हिंद महासागर (Indian Ocean) और अरब सागर (Arabian Sea) शामिल हैं. यहां आप कन्याकुमारी बीच पर लहरों का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

गांधी मंडपम

4/7
गांधी मंडपम

त्रिवेणी संगम के पास गांधी मंडपम (Gandhi Mandapam) है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थि कलश रखा हुआ है. यहां आप सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके लिए कोई एंट्री फीस नहीं लगती.

भगवती अम्मन मंदिर

5/7
भगवती अम्मन मंदिर

भगवती अम्मन मंदिर 'देवी कन्याकुमारी' को समर्पित है, जिन्हें 'कुंवारी देवी' भी कहा जाता है, इनके ही नाम पर शहर का नाम रखा गया है. यहां आप सुबह 4:30 बजे से लेकर दोपहर 12:15 तक और फिर शाम 4 बजे से लेकर रात के 8:15 तक दर्शन कर सकते हैं.

व्यू टावर

6/7
व्यू टावर

कन्याकुमारी दुनिया के उन खास जगहों में से एक है जहां आप समंदर में सूरज डूबने और सूरज उगने का नजारा देख सकते हैं, इसके लिए व्यू टावर (View Tower) का रुख करें. यहां एंट्री के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करने होंगे. फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए ये पसंदीदा जगह है.

आवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च

7/7
आवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च

कन्याकुमारी में समंदर किनारे बना 'आवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च' (Our Lady Of Ransom Church) का खूबसूरत आर्किटेक्चर सैलानियों का काफी आकर्षित करता है. इस गिरजाघर में मदर मैरी (Mother Mary) की मूर्ति है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़