Best Selling Bike/Scooter Company: बीते जुलाई महीने के दौरान भारतीय बाजार में जहां कुछ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने सालाना आधार पर अच्छी वृद्धि दर्ज की है, वहीं कुछ ने घरेलू बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की. चलिए, जुलाई 2023 में भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनियों के बारे में बताते हैं.
पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प रही, इसने जुलाई 2023 में घरेलू बाजार में 3,71,204 इकाइयां बेची हैं, बिक्री में सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत और MoM में 12.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल की समान अवधि में इसकी बिक्री 4,30,684 यूनिट रही थी.
दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया रही, इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 12.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जुलाई 2023 में इसकी 3,10,867 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल की समान अवधि में इसकी घरेलू बिक्री 3,55,560 यूनिट्स थी. हालांकि, MoM आधार पर इसमें 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी रही, इस साल जुलाई में यह सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,35,230 इकाइयां बेचने में कामयाब रही है. पिछले साल की समान अवधि में इसकी घरेलू बिक्री 2,01,942 इकाई की हुई थी. हालांकि, MoM आधार पर इसकी बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
चौथे नंबर पर बजाज ऑटो रही, इसने जुलाई 2023 में 1,41,990 इकाइयाँ बेची हैं. इसकी घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत और MoM आधार पर 14.6 प्रतिशत की गिरावट आई.
पांचवें नंबर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया रही, इसने जुलाई 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने 80,309 इकाइयां बेची हैं, इसकी बिक्री में 31.8 प्रतिशत (सालाना) और 27.3 प्रतिशत (MoM) वृद्धि दर्ज की गई है.
छठे नंबर पर रॉयल एनफील्ड रही, जिसकी घरेलू बिक्री में बड़ी वृद्धि देखी गई है. कंपनी ने पिछले महीने 66,062 इकाइयाँ बेची हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 41.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन MoM आधार पर 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़