World Hindu Congress 2023: इस साल 'विश्व हिंदू कांग्रेस 2023' हिंदू संस्कृति और उसकी प्रगति के साथ नए युग की तकनीक के मिलन का प्रतीक बनकर उभरा है. यह सम्मेलन बीते दिनों 24 से 26 नवंबर, 2023 के बीच बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की थीम रही- 'जयस्य आयतनम धर्मः अर्थात धर्म ही विजय का निवास स्थान है'.
टेक्नालॉजी के साथ हिंदू आध्यात्मिकता के मिश्रण के इस संगम में योगदान देने वाले विभिन्न संगठनों में से एक गीता सेवा ट्रस्ट ने इस आयोजन में गीता सेवा ऐप के बारे में अपनी कार्ययोजना बताई. इस ऐप के जरिए गीता सेवा ट्रस्ट सनातन हिंदू धर्म के साहित्य और धर्मग्रंथों को संग्रहीत कर रहा है.
डिजिटलीकरण के इस समय में प्राचीन पुस्तकों, धर्मग्रंथों और दुर्लभ वस्तुओं को डिजिटल रूप में संरक्षित करना और संग्रहित करना आसान भी है और जरूरी भी हो गया है. ताकि टेकसेवी जेनरेशन इनका लाभ ले सके.
श्री जयदयाल गोयन्दका, श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार एवं स्वामी श्री रामसुखदास जी जैसी विभूतियों के सिद्धांत के अनुसार भावी पीढ़ियों के लिए हिंदू धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित और प्रसारित करना जरूरी है. गीता सेवा ऐप को बनाना भी इसी दिशा में एक मजबूत कदम है.
भगवदगीता के प्रति गहरी श्रद्धा रखने वाले और भगवदगीता को जन-जन तक पहुंचाने में अभूतपूर्व काम करने वाले गीता सेवा ट्रस्ट ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है. इसके लिए ट्रस्ट ने गीता सेवा ऐप यानी कि मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के जरिए पवित्र हिंदू धर्मग्रंथों, पत्रिकाओं, उपदेशों (आध्यात्मिक प्रवचनों), भजनों (भक्ति गीतों) और मल्टीमीडिया सामग्री को सावधानीपूर्वक डिजिटल बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है.
गीता सेवा ऐप का एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों का पूरा संकलन एक ही स्थान पर संरक्षित किया जाए. साथ ही यह संकलन उन लोगों के लिए भी आसानी से सुलभ हो जो ज्यादातर समय चलायमान रहते हैं. ताकि धर्मग्रंथों का ये खजाना हर समय उनकी पहुंच में रहे.
यह यूजर फ्रेंडली, सब्स्क्रिप्शिन फ्री प्लेटफॉर्म है. जिसकी मदद से यूजर भगवद गीता, धर्मग्रंथों के ज्ञान को गहराई से जान सकते हैं और आत्मसात कर सकते हैं. वहीं पत्रिकाओं के जरिए विवेक-विचार जागृत करने वाले लेखों का संग्रह प्राप्त कर सकते हैं. भजन और उपदेश सुन सकते हैं.
जब हम टेक्नॉलॉजी और आध्यात्मिकता को जोड़कर उसे एक नए रूप में नई पीढ़ी के लिए पेश करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में गीता सेवा ऐप जैसे ऐप इस सकारात्मक बदलाव में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़