13 साल की उम्र में एमी ने डांस वीडियो और लिप सिंक बनाना शुरू किया था. अब वो फैशन और मेकअप के टिप्स भी शेयर करती हैं. इंग्लिश सिटी एसेक्स की रहने वाली एमी के टिकटॉक पर 34 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और 13 साल की उम्र में ही वो करोड़ों कमा चुकी थीं.
सिर्फ इतना ही नहीं, इतनी फैन फॉलोइंग होने के साथ-साथ वो एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं, फैशन ब्रांड “प्रिटीलिटलथिंग” की ब्रांड एम्बेसडर हैं और “माई वर्ल्ड: चैलेंजेस, चेंजिज एंड चेसिंग माई ड्रीम्स” नाम की किताब भी लिख रही हैं.
अखबार मेलऑनलाइन के मुताबिक, एमी की मां डॉइन हॉब्सन (52 साल) ने अपनी बेटी के बारे में कहा, “वो वाकई कमाल की जिंदगी जी रही हैं.” एमी अपनी कमाई के बारे में तो नहीं बताती, पर वो इतना कमा लेती हैं कि £300,000 का घर खरीद सकती हैं.
उनकी मां डॉइन का कहना है कि अभी हम उस पैसे को इन्वेस्ट कर रहे हैं. हम सोच रहे थे कि £200,000 से £300,000 तक का घर खरीद लें पर पहला घर खरीदने पर टैक्स नहीं लगता तो शायद बाद में जब वो अपना पसंद का घर लेना चाहें तब खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. इससे काफी बचत हो जाएगी. हालांकि हम एमी की कमाई में से एक पैसा भी नहीं लेते.
एमी खुद को अमीर नहीं मानतीं और हाल ही में अपने 346,000 यूट्यूब फॉलोअर्स को बताती हैं कि मेरे बैंक अकाउंट में £1 मिलियन नहीं है. मैं खुद को अमीर नहीं समझती. अभी उनके पैसे की देखभाल उनके पिता मार्क करते हैं जो अपने सफल वाटर ट्रीटमेंट बिजनेस की वजह से 50 साल की उम्र में रिटायर हो गए थे, और मां डॉइन जो पहले एक बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक में काम करती थीं लेकिन उनकी दूसरी बेटी जॉर्जिया के जन्म के बाद फुल-टाइम मां बन गईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़