शाह ने ये भी कहा कि तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में शुरू हुई. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अजेय बीजेपी के आह्वान के साथ ही पार्टी कार्यकारिणी की बैठक शुरू की. अपने संबोधन में शाह ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में आएंगे. पिछले चुनाव से ज्यादा सीट जीतनी हैं. शाह ने कहा कि संकल्प की शक्ति को कोई रोक नहीं सकता. शाह ने कहा कि एससी-एसटी मुद्दे पर भ्रम फैलाया जा रहा लेकिन इसका असर 2019 के चुनाव पर नहीं पड़ेगा.
शाह ने ये भी कहा कि तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. जाहिर है मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता में वापसी की जद्दोजहद में लगी पार्टी के लिये राह आसान नहीं दिख रही. खासकर सत्ता विरोधी लहर और एस-एसटी मुद्दे पर हो रहे विवाद औऱ बवाल को देखते हुए. कार्यकारिणी में इस मुद्दे पर भी गहन चर्चा हो सकती है. साथ ही ये रणनीति बनाने की कोशिश होगी कि अपना परंपरागत वोट साथ रहे. ओबीसी को पाले में बनाए रखा जाए औऱ एसटी-एससी वर्ग भी दूर न हो.
"We will come with an absolute majority. Sankalp ki shakti ko koi parajit nahi kar sakta", says BJP President Amit Shah at BJP office bearers meeting (Sources) (file pic) #Delhi pic.twitter.com/9Ouz71BnR5
— ANI (@ANI) September 8, 2018
एक साल के लिए स्थगित हो सकते हैं संगठन चुनाव
कार्यकारिणी में संगठन के चुनाव अगले एक साल तक के लिए स्थगित रखने पर सहमति बनने के पूरे आसार हैं. यानी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदा टीम ही मिशन 2019 को अंजाम तक पहुंचाएगी. पार्टी की रणनीति 30 करोड़ वोटरों तक पहुचने की है. इन वोटरों से पार्टी सीधे संवाद करेगी. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर कॉल सेंटर तो बनेगा ही, साथ ही राज्य स्तर पर औऱ जिला स्तर पर भी कॉल सेंटर बनाए जाएंगे.
बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
बैठक में 2019 में लोकसभा चुनाव और राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में भी चर्चा होगी. पार्टी राष्ट्रीय नागरिक पंजी को महत्वपूर्ण विषय मानती है और हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जोर दिया था कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी के संबंध में पार्टी का स्पष्ट मत है कि अवैध विदेशी घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब डालर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर विपक्ष हमलावर है। नोटबंदी और राफेल सौदे को लेकर भी विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. इसके अलावा सवर्ण समाज द्वारा संसद के मानसून सत्र के दौरान पारित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक का भी विरोध किया जा रहा है.