चिराग के 'बंगले' में पड़ी फूट के बाद JDU की कांग्रेस के 'हाथ' पर नजर
Advertisement
trendingNow1920584

चिराग के 'बंगले' में पड़ी फूट के बाद JDU की कांग्रेस के 'हाथ' पर नजर

Bihar News: LJP के बंगले में लगी आग की चिंगारी JDU को कांग्रेस में भी नजर आ रही है.

 

जेडीयू की नजर अब कांग्रेस पर (सांकेतिक फोटो)

Patna: दिवगंत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने जिस पार्टी को बहुत उम्मीद से बनाया था. जिस बंगले को उन्होनें बड़े ख्वाबों से सजाया था. आज उसी बंगले में दरार आ गयी है. चाचा- भतीजे की बीच छिड़ी जंग से  LJP में तो फूट पड़ गयी.लेकिन JDU को तो कांग्रेस में भी बगावत की बू आ रही है.
 
LJP के बंगले में लगी आग की चिंगारी JDU को कांग्रेस में भी नजर आ रही है. JDU मे दावा किया कि बंगले में हुए खेल के बाद अब हाथ का साथ छोड़ने को लिये भी कांग्रेस पार्टी के कई नेता बेताब बैठे हैं.
 
दरअसल, LJP में  पड़ी फूट के बाद JDU अध्यक्ष  आरसीपी सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के कई विधायक डूबते जहाज को छोड़कर भागने की फिराक में है. बंगाल में कांग्रेस का क्या अंजाम हुआ सबने देखा. कई नेता कांग्रेस छोड़कर चले गये.

कांग्रेस में  कभी भी बगावत हो सकती है. इस बात से साफ है कि चिराग के बंगले के बाद अब जेडीयू की नजर कांग्रेस के पंजे पर है. वहीं, JDU अध्यक्ष के इस दावे पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने JDU के दावे को खारिज करते  हुए कहा कि हम पार्टी के सभी विधायकों के साथ संपर्क में है. 

ये भी पढ़ें- Bihar: सियासी हलचल के बीच चिराग का इमोशनल कार्ड, रखा अपनी मां को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
 
कांग्रेस में सब कुछ ठीक है.फूट तो NDA में होने वाली है. जीतनराम मांझी और तेजप्रताप की मुलाकात हो या मुकेश सहनी के रोजगार पर सवाल ये तो किसी से छुपा नही हैं. इससे एक बात तो साफ है कि  NDA में भी सबकुछ बिल्कुल ठीक नहीं है. आगे बिहार की राजनीति में क्या होगा ये तो वक्त बतायेगा. लेकिन बगावत और तोड़फोड़ की पॉलिटिक्स से बिहार की सियासत के समीकरण बदलने वाले है.

Trending news