#AtalBihariVajpayee जब अटलजी से मिलने के लिए मुशर्रफ ने तोड़ा प्रोटोकॉल, बंगले के सामने रुकवाया था काफिला
topStories1hindi615026

#AtalBihariVajpayee जब अटलजी से मिलने के लिए मुशर्रफ ने तोड़ा प्रोटोकॉल, बंगले के सामने रुकवाया था काफिला

मुशर्रफ पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी से मिलना चाहते थे परंतु तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार टालमटोल कर रही थी.

#AtalBihariVajpayee जब अटलजी से मिलने के लिए मुशर्रफ ने तोड़ा प्रोटोकॉल, बंगले के सामने रुकवाया था काफिला

नई दिल्ली: 25 दिसंबर को देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती मनाई जा रही है. अटल जी के व्यक्तित्व, उनकी कार्यशैली के कायल केवल उनकी पार्टी के लोग, करीबी सहयोगी ही नहीं थे बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ विदेशी राष्ट्राध्यक्ष भी उनसे अभिभूत थे. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) तक उनसे मिलने आतुर थे.


लाइव टीवी

Trending news