राकांपा से तीन बार के सांसद उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के सतारा संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सांसद उदयनराजे भोसले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता लेने जा रहे हैं. इससे पहले वह शुक्रवार रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
सतारा सांसद भोसले शनिवार (14 सितंबर) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर जाएंगे और वहां बीजेपी में शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास आठवले भी मौजूद रहेंगे.
सांसद उदयनराजे सतारा से मुंबई पहुंचेंगे और वहां से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ विशेष विमान के जरिए शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली पहुंचते ही रात को लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौपेंगे.
सतारा में राकांपा से तीन बार के सांसद उदयनराजे पी. भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के नरेंद्र अन्नासाहेब पाटील से था, जो पूर्व शिव सैनिक रहे हैं.