Jharkhand News: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में भाजपा (BJP) विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) इन दिनों अपने दो दिवसीय दौरा पर सरायकेला (Saraikela) में हैं. पूर्व सीएम आज यहां अपने दौरा के अंतिम दिन मीडिया के समक्ष मुखातिब हुए.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सरकार पुलिस व पदाधिकारियों को टूल्स के रूप में इस्तेमाल कर सूबे में लूट का शासन चला रही है.
'भ्रष्टाचार के साथ अवैध खनन जोरों पर'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार में बालू समेंत अन्य अवैध खनन जोरों पर है तथा भ्रष्टाचार का जमकर खेल चल रहा है. वहीं, उन्होंने हेमंत सरकार पर निवेश को लेकर आयोजित किए गए उद्योग मीट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में सैकड़ों उद्योग अधरे में लटके हैं या ठप पड़े है. सरकार को उसे शुरू करने की चिंता नहीं है और सरकार नया उद्योग लगाने की कोशिश में है.
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस ने तैयार किया 2 नया सॉफ्टवेयर, कुछ इस तरह रखेगी अपराधियों पर नजर
'पार्टी के आधार पर पंचायत चुनाव जल्द हो'
वहीं, पंचायत चुनाव (Panchayat chunav) को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी के आधार पर पंचायत चुनाव नहीं कराने के पीछे हेमंत सरकार को डर है कि भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
वहीं, बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओ के बीच आपसी कलह तथा खासतौर पर कोल्हान की सभी सीटें हार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा का परिवार बड़ा है. ऐसे में थोड़ी बहुत बात सामने आती रहती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा सशक्त होकर कोल्हान की सभी सीटे जरूर जीतेगी.
'