West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव में शिवसेना की एंट्री, और दिलचस्प हो गया दंगल
Advertisement
trendingNow1829970

West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव में शिवसेना की एंट्री, और दिलचस्प हो गया दंगल

बंगाल चुनाव का पारा दिनों दिन चढ़ता ही जा रहा है. चुनावों से पहले ही राजनीतिक समीकरण इतने दिलचस्प हो गए हैं कि फैसलों पर सबकी नजर टिकी है. पहले से ही बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं, अब शिवसेना ने भी बंगाल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

 

फाइल फोटो

मुंबई: पश्चिम बंगाल ( West Bengal) के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे- वैसे सियासत भी गरमाती जा रही है. बंगाल में दीदी का किला ढहाने के लिए अब शिवसेना ने भी कमर कस ली है.  पार्टी के बड़े नेताओं के साथ एक अहम बैठक में उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) ने ये फैसला कर लिया है कि अब बंगाल चुनाव में शिवसेना भी दम दिखाएगी.  शिवसेना का ये फैसला किस पर भारी पड़ेगा, इसका फिलहाल अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

  1. बंगाल चुनाव लड़ेगी शिवसेना
  2. शिवसेना का जय बांग्ला
  3. बंगाल बहाना, किस पर निशाना

दीदी का खेल बिगाड़ेगी शिवसेना

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट के जरिए इस बात का ऐलान किया है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ट्वीट में संजय राउत ने लिखा, ‘‘एक बहुप्रतीक्षित जानकारी है. पार्टी प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं. जय हिंद, जय बांग्ला’’

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन ये साफ नहीं किया है कि शिवसेना कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी साल अप्रैल-मई की महीने में पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर चुनाव होने हैं. अब इन चुनावों में जनता किसको गद्दी सौंपेगी और किसको सत्ता से बेदखल करेगी, ये फैसला तो जनता को ही करना है. फिलहाल इतना जरूर तय हो गया है कि बंगाल का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है.

बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन

बंगाल का विधानसभा चुनाव लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) मिलकर लड़ेंगे, इस बात का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस और लेफ्ट( Left) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला इसी महीने के अंत तक कर लिया जाएगा, ऐसा दावा दोनों पार्टी के नेता कर रहे हैं. लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन विमान बोस (Viman Bose) ने बीजेपी ( BJP) को देश का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है और पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी और टीएमसी (TMC) को हराने का लक्ष्य तय किया है.

क्या कहते हैं पिछले चुनावी परिणाम

2016 के विधानसभा चुनावों में भी लेफ्ट और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और तब दोनों ने मिलकर 76 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में ये गठबंधन टूट गया और दोनों पार्टियों की करारी हार हुई. कांग्रेस को केवल 2 सीटों पर जीत मिली और लेफ्ट फ्रंट का तो खाता भी नहीं खुल पाया था.

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों के लिए आई वैक्सीन TMC नेताओं ने लगवाई, अब राज्य में हुई शॉटेजhttps://zeenews.india.com/hindi/india/tmc-workers-get-the-corona-vaccine-sent-for-doctors-bjp-said/829967

किसका होगा बंगाल

बंगाल चुनाव में जीत के लिए हर पार्टी जोर-आजमाइश कर रही है. सत्तारूढ़ टीएमसी को रोकने के लिए बीजेपी तो पहले से ही मैदान में है. अब शिवसेना ने भी बंगाल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन भी पिछले विधानसभा चुनावों जैसा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा है. कुल मिलाकर बंगाल में राजनीतिक दंगल होने जा रहा है जिस पर देश की नजरें टिकी हुई हैं. 

Trending news