फाइनेंशियल एजुकेशन और कॉन्टेंट क्रिएशन के माध्यम से लोगों को सशक्त बना रहे हैं सागर सिन्हा
Advertisement
trendingNow12404361

फाइनेंशियल एजुकेशन और कॉन्टेंट क्रिएशन के माध्यम से लोगों को सशक्त बना रहे हैं सागर सिन्हा

Financial Education And Content Creation: आज के समय में हर कोई सफल होना चाहता है परंतु सफलता यूं ही हाथ नहीं लगती उसके लिए जुनून के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है..

फाइनेंशियल एजुकेशन और कॉन्टेंट क्रिएशन के माध्यम से लोगों को सशक्त बना रहे हैं सागर सिन्हा

Financial Education And Content Creation: आज के समय में हर कोई सफल होना चाहता है परंतु सफलता यूं ही हाथ नहीं लगती उसके लिए जुनून के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है और दिन रात की नींद त्याग कर आगे बढ़ना पड़ता है, ऐसे ही कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर फाइनेंशियल ऐडुकेशनलिस्ट सागर सिन्हा जिनके सफ़र की शुरुआत होती है बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर नाम के छोटे से शहर से । अपने जीवन में कुछ अलग कर जाने की जुनून के कारण ही ये अपनी अलग पहचान बना पाए हैं, वरना दिल्ली जैसे शहर में जाकर अच्छे खासे लोग गुमनाम हो जाते हैं।

सागर फाइनेंशियल एजुकेशन देकर आज के युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं आज के महंगाई के दौर में मात्र पैसे कमाना ही बड़ी बात नहीं है उस कमाई को बरकरार रखना भी बहुत ज़रूरी होता है और आजकल हमारे पास कमाई का ज़रिया तो हो जाता है परंतु उसे बचा कर रखने का तरीका हम में से कई लोगों को नहीं पता होता है और सागर इसी चीज में लोगों की मदद करते हैं, सागर सिन्हा ने अपनी कड़ी मेहनत से 10 करोड़ का एंपावरमेंट फंड भी लॉन्च किया है, जो कि आज के युवाओं को सशक्त करने में मददगार साबित
होगा। सागर युवाओं को फाइनेंशियल वर्ल्ड में आने वाले दिक्कतों से उलझना तथा उनसे जूझकर आगे निकलना सिखाते हैं, साथ ही वे ऐसे टूल्स भी मुहैया कराते हैं जो कि आगे चलकर युवाओं की मदद कर सकें।

अपने काम के प्रति सच्चाई और उनके लक्ष्य के प्रति उनका जुनून ही है जो सागर को बाकि लोगों से अलग बनाता है। सागर के फेसबुक पर 2.9 फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 2.93 मिलियन
सब्सक्राइबर्स है। इससे हमें यह पता चलता है कि आज के समय जो युवा वर्ग है वो सागर के काम के प्रति कितना जागरुक है और उनके साथ जुड़कर वह खुद को भी सशक्त बनाना चाहता है।

क्योंकि सागर खुद एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं तो उन्हें वहां की परेशानियों के बारे में पता है इसी के कारण से सागर अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि वह ऐसा कंटेंट बनाएं जो वहां के लोगों को भी आपस में जोड़ सकें। जैसे कि वहां की लोकल भाषा में वीडियो बनाना कंटेंट बनाना और सरल तरीके से फाइनेंशियल नॉलेज प्रोवाइड करना जिससे वहाँ का हर व्यक्ति उन्हें समझ सके और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।

सागर का लक्ष्य है अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उन्हें अपने साथ जोड़ना जिससे वे सभी फाइनेंशियली सशक्त हो कर एक बेहतर जीवन की ओर कदम बढ़ा सकें। सागर फाइनेंशियल एजुकेशनलिस्ट होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर, एक लेखक और एक कॉरपोरेट ट्रेनर भी हैं। आज सागर जहां भी हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव देखें है और अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर मेहनत करने के कारण ही आज वे सफलता और इन ऊंचाइयों को छू सके हैं।

Trending news