How To Get Rid Of Controlling Partner: लाइफ पार्टनर अगर अच्छा मिल जाए तो जिंदगी में कोई भी मुसीबत आसानी से पार हो जाती हैं, लेकिन अगर पार्टनर कंट्रोलिंग नेचर का मिल गया तो, उससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम जानेंगे कंट्रोलिंग पार्टनर से कैसे खुद को बचाना है.
Trending Photos
Permission From Controlling Partner: किसी भी रिश्ते में आदमी या औरत कोई भी कंट्रोलिंग पार्टनर हो सकता है. कंट्रोलिंग पार्टनर का मलतब कि जो इंसान आपको हर बात पर कंट्रोल करने का प्रयास करे. आपको आपकी जीवन न जीने दे. अब ये कोई भी हो सकता है, चाहे शादीशुदा रिश्ता हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो. लेकिन ज्यादातर ये केस बिना शादी वाले कपल में देखने को मिलता है. पार्टनर को कंट्रोल करने की वजह से रिलेशनशिप टॉक्सिक भी हो जाता है. वहीं एक समय ऐसा आता है जब पार्टनर हूबहू वही करने पर मजबूर हो जाता है, जैसा आप चाहते हैं. या यूं कहें कि वो आपके चंगुल में पूरी तरह से फंस जाता है.
हालांकि, कभी-कभी पार्टनर को कंट्रोल करने के पीछे कुछ कारण भी होते हैं. जैसे, सेफटी, सिक्योरिटी. ऐसा नहीं है कि कंट्रोलिंग पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता, बल्कि ऐसे लोग खूब प्यार लुटाते हैं. लेकिन उन्हें चाहिए कि लाइफ में कोई फैसला लेने से पहले आप उनकी राय लें, उनसे पूछें. क्योंकि वो आपको कहीं हद तक बेवकूफ ही समझते हैं. आइये जानें ऐसे लोगों को लाइफ में कैसे संभाला जाए और छुटकारा पाया जाए.
कैसे जानें आपका पार्टनर है कंट्रोलिंग?
जो लोग अपने रिश्ते में सबकुछ खुद के मुताबिक करना चाहते हैं, या फिर पार्टनर से चाहते हैं वहीं हो जैसा उन्हें पसंद है, ये लोग अपने पार्टनर को अच्छे से कंट्रोल कर लेते हैं. ये लोग आपको अपने अनुसार लाइफ में चलना बताते हैं. छोटी-से छोटी चीज के लिए ये आपको सलाह देने लगते हैं और आपको कोई भी फैसला लेने के काबिल नहीं समझते हैं. अपनी बात को मनवाने के लिए पहले से अपना रौब जमा कर रखते हैं. कह सकते हैं, कि ऐसे लोग आपको लेकर बहुत इनसेक्योर होते हैं.
ये होते हैं कंट्रोलिंग पार्टनर के लक्षण
1. अपनी मर्जी चलाते हैं.
2. पार्टनर की बातों को नकार देते हैं.
3. जिद करके अपनी बात मनवाते हैं.
4. चाहते हैं हर काम के लिए आप उनसे परमिशन लें.
5. फैसले खुद ही करते हैं.
6. आपके किसी गलत फैसले पर आपको खरी-खोटा सुनाते हैं.
कंट्रोलिंग पार्टनर के बदलने के चांसेस
वैसे को ऐसे लोगों का कोई इलाज नहीं है, क्योंकि ये इनका नेचर होता है. लेकिन आप साइकोथेरेपी से इन्हें बदलने का प्रयास कर सकते हैं. इस थेरेपी से कंट्रोलिंग इंसान का नेचर काफी हद बदला जा सकता है. लेकिन ये तभी हो सकता है, अगर आपका पार्टनर आपको फिजिकल दुख नहीं पहुंचा रहा है. अगर वो आपके साथ एब्यूजिंग है, तो दिक्कत हो सकती हैं. बेहतर है आप सीख लें कि ऐसे लोगों से डील कैसे करना है.
कंट्रोलिंग पार्टनर को हैंडल करने के टिप्स
1. हमेशा रिश्ते में ये ध्यान रखें कि पहली बार ही बुरी चीजों को मना कर दें. जब आप पहली बार से ही उनकी बातें सुनने लगते हैं, वैसा करने लगते हैं, जैसा वो चाहते हैं तो ऐसे में आगे चलकर आपको उनकी सारी बातें माननी पड़ती हैं.
2. हर बात में उनकी हां में हां न मिलाएं, अपना नजरिया भी शेयर करें.
3. उससे अच्छे मूड में बात करें फिर अपनी बात समझाएं.
4. पार्टनर से थोड़ी दूरी भी जरूरी है.
5. उनके साथ लव-रोमांस वाली फिल्में दिखें.
6. खुद के नेचर के अनुसार, अपने रिलेशन के खुद से रूल्स बनाएं.