Relationship Tips: क्या आपका पति भी दूसरी औरत की तरफ होने लगा है अटरैक्ट? ऐसे करें हैंडल
Advertisement
trendingNow11734994

Relationship Tips: क्या आपका पति भी दूसरी औरत की तरफ होने लगा है अटरैक्ट? ऐसे करें हैंडल

Relationship Tips For Married Couple: अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि शादी के बाद पति दूसरी औरत की ओर अटरैक्ट होने लगता है. ऐसे में पत्नि को किस तरह इस सिचुयेशन को हैंडल करना चाहिए, ये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, जिससे आप आपने पति को आसानी से सुधार सकेंगी....  

 

Relationship Tips: क्या आपका पति भी दूसरी औरत की तरफ होने लगा है अटरैक्ट? ऐसे करें हैंडल

Husband Started Liking Other Woman: शादी होने के बाद पति-पत्नि दोनों के लिए ही ये स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल होता है, कि वो किसी और को चाहने या पसंद करने लगे हैं. लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि शादी के कुछ समय बाद ज्यादातर पति किसी दूसरी औरत को पसंद करने लगते हैं. यह बात पत्नि को अंदर से तोड़कर रख देती है. क्योंकि इस तरह का धोखा मिलने के बाद खुद को संभाल पाना और दोबारा उसपर भरोसा कर बहुत मुश्किल होता है. इस सिचुएशन में पत्नियों को नहीं समझ आता कि इसे कैसे हैंडल करें.

हालांकि आज के समय में एक्सट्रामैरिटल अफेयर होना कोई बड़ी बात नहीं है. लोग इसे गलत नहीं मानते हैं. लेकिन जो इंसान किसी के लिए दिल से लॉयल हो, उसके लिए ये एक सदमा लगने के बराबर है. आइये जानें इस सिचुएशन से बाहर निकलने के उपाय...

1. इमोशन को बाहर न आने दें
रिलेशन एक्सपर्ट बताते हैं, कि जब पति किसी दूसरी औरत को पसंद करने लगे और ये बात आपको पता चले तो इस समस्या को बहुत ही समझदारी से सुलझाना चाहिए. किसी भी महिला को सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी भावनाओं को दबाकर न रखे. अपने मन की बातों को बाहर न आने दें. उसे नजरअंदाज करने की जगह उस दर्द को स्वीकार करें. 

2. पति से खुलकर पूछें
अगर आपको लगता है कि आपका पति आपसे नहीं, किसी और से प्यार करता है, तो उससे इस बारे में खुलकर पूछें. इसके साथ ही सारी बात शांति से जान लेने के बाद उन्हें अपनी फीलिंग्स के बारे में बताएं. अपने गुस्से और जलन की भावना को शांत रखें. ऐसा करने से हो सकता है, पति आपकी इस बात को समझे.

3. परिवार की मदद लें
जब दो लोगों की शादी होती है, तो परिवार का बहुत बड़ा रोल होता है. इसीलिए हमेशा परिवार की रजामंदी से ही शादी करनी चाहिए. परिवार की मदद से शादीशुदा रिश्ते में आने वाली हर समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है. अगर आपका पति दूसरी औरत को पसंद करता है, तो परिवार से बातचीत करें. इससे आपको काफी मदद मिल सकती है.

Trending news