Discovery Of Kissing: दुनिया में पहली बार कब पब्लिक में देखने को मिली KISS? रोचक है डिस्‍कवरी
topStories1hindi1556554

Discovery Of Kissing: दुनिया में पहली बार कब पब्लिक में देखने को मिली KISS? रोचक है डिस्‍कवरी

Discovery of Kiss: दुनियाभर के प्रेमी जोड़ों का कहना है कि चुंबन यानी किस यानी वो अहसास जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है.  क्या कभी आपने सोचा है कि दुनिया की पहली किस किसने ली होगी या इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई होगी?

Discovery Of Kissing: दुनिया में पहली बार कब पब्लिक में देखने को मिली KISS? रोचक है डिस्‍कवरी

Discovery of kissing: किसी भी रिलेशनशिप में किस का अपना अलग महत्व होता है.बहुत से लोग किस को ममता और दुलार से जोड़ते हैं तो कोई कहता है कि किस करने से कैलोरी बर्न होती है. वहीं कुछ एंथ्रोपोलॉजिस्ट का मानना है कि इंसानों के पूर्वज बंदर थे इसलिए मुंह से मुंह में खाना देने के दौरान चिंपाजियों से इसकी शुरुआत हुई होगी. इसकी दूसरी थ्योरी यह भी है, चुंबन एक एक्सिडेंट की देन है. दरअसल एक यूनिवर्सिटी की स्टडी के नतीजों में ये दावा किया गया कि सूंघते हुए सालों पहले एकाएक एक-दूसरे को चूम लिया गया होगा. यहीं से हुई होगी किस की शुरुआत. हालांकि इस थ्योरी में थोड़ा सा दम इसलिए लगता है कि सूंघते हुए ही एकाएक किसी जोड़े ने चुंबन ले लिया होगा. ये नई थ्योरी थी इसलिए लोगों को ये ज्यादा पसंद आई.


लाइव टीवी

Trending news