Gold पहनने से भी हो सकता है Loss, पहले Kundali में देख लें Guru की स्थिति
Advertisement

Gold पहनने से भी हो सकता है Loss, पहले Kundali में देख लें Guru की स्थिति

सोना पहनना भारतीय परंपरा का हिस्‍सा है, लेकिन कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक न होने पर यह खासा नुकसान करवा सकता है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: धर्म ग्रंथों, वेद-पुराणों में जिस तरह अच्‍छी जिंदगी जाने और बुरी चीजों से दूर रहने की ढेरों बातें बताईं गईं हैं. वैसे ही ज्‍योतिष (Astrology) में कुंडली (Kundali) के अनुसार कुछ काम करने और ना करने की बातें कहीं गईं हैं. इसमें किसी खास तरीके के वस्‍तुओं के इस्‍तेमाल करने या न करने को लेकर भी सलाह दी गईं हैं. इन्‍हीं में से एक हैं सोने के आभूषण (Gold Jewellery). वैसे तो महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी सोने (Gold) के ज्‍वेलरी (Jewellery) या एसेसरीज पहनते हैं लेकिन सभी लोगों को सोना रास नहीं आता है. आज कुंडली की स्थिति के अनुसार जानते हैं कि किन लोगों को सोना पहनने से फायदा (Benefit) और किन्‍हें नुकसान. 

  1. सोना पहनना से हो सकता है नुकसान
  2. लग्न और कुंडली में गुरु की स्थिति देखकर पहनें सोना 
  3. मेष, कर्क, सिंह, धनु लग्न वालों के लिए होता है शुभ 

सोना पहनने से होने वाला असर 

ऐसे जातक जिनका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो उनके लिए सोना धारण करना शुभ होता है. वहीं शरीर के अलग-अलग अंगों में सोना धारण करना अलग-अलग असर देता है. 

- गले में सोना पहने का मतलब है कि आपका गुरु ग्रह कुंडली के लग्न भाव में बैठ जाएगा या वहां का असर देगा.

- इसी तरह हाथ में सोना पहनने से मतलब है कि गुरु आपके तीसरे भाव में रहेगा. यह भाव पराक्रम का भाव होता है. 

यह भी पढ़ें: 20 जून से वक्री होने जा रहे हैं Jupiter, इन 5 Zodiac Sign पर डालेंगे बुरा असर

इन लोगों को सोना पहनने से हो सकता है नुकसान 

ज्‍योतिष के मुताबिक जिस तरह रत्‍न कुंडली देखकर पहनना चाहिए, उसी तरह सोना भी कुंडली में गुरु की स्थिति जानकर ही पहनना चाहिए. वरना नुकसान हो सकता है. 

- वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न वाले लोगों के लिए सोना पहनना अच्‍छा नहीं होता है. 

- तुला और मकर लग्न के लोगों को भी सोना पहनने से बचना चाहिए.

- वृश्‍चिक और मीन लग्न के लोगों को सोना पहनने से होने वाला असर मध्यम होता है. यानी कि ना ज्‍यादा फायदा और ना नुकसान. 

- जिनकी कुंडली में गुरु खराब स्थिति में हो, उन्‍हें सोना नहीं पहनना चाहिए. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news