Trending Photos
नई दिल्ली: अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए हर व्यक्ति को अपने इष्ट देव की कृपा पाना जरूरी होता है, लेकिन कई लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि उनके इष्ट देव (Isht Dev) कौन से भगवान हैं. जिस तरह हर राशि का स्वामि ग्रह होता है, वैसे ही प्रत्येक राशि का इष्ट देव भी होता है. इनकी पूजा करने से होने वाला लाभ कई गुना बढ़ जाता है. आज जानते हैं कि राशि (Zodiac Sign) के अनुसार किस राशि के इष्ट देव कौन हैं.
अपने इष्ट देव के बारे में जानने का तरीका बहुत आसान है. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक जातक के जन्म के समय जिस राशि में चंद्रमा का गोचर होता है, वही उस जातक की राशि होती है. इस राशि से ही इष्ट देव या आराध्य देव का पता लगाया जा सकता है. चूंकि हर राशि का अपना इष्ट देव होता है, ऐसे में जिस जातक की जो राशि होगी, उस राशि के इष्ट देव ही जातक के इष्ट देव होंगे.
यह भी पढ़ें: Horoscope, 09 July 2021: इन तीन राशियों पर शुक्रवार को होगी धन की वर्षा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
ज्योतिष में 12 राशियां बताई गईं हैं. ये हैं राशियां और उनके इष्ट देव-
मेष राशि: सूर्य देव
वृष राशि: भगवान विष्णु
मिथुन राशि: देवी लक्ष्मी
कर्क राशि: संकटमोचक हनुमान जी
सिंह राशि: भगवान गणेश
कन्या राशि: मां काली
तुला राशि: कालभैरव और शनि देव
वृश्चिक राशि: भगवान कार्तिकेय
धनु राशि: संकटमोचक हनुमान जी
मकर राशि: मां दुर्गा
कुंभ राशि: भगवान विष्णु या मां सरस्वती
मीन राशि: भगवान शंकर
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)