Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023 Date:पंचांग के अनुसार, पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन बुद्धि, ज्ञान, धन-वैभव पाने के लिए गणेशी जी की विधि विधान से पूजा की जाती है.
Trending Photos
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023: सनातन धर्म में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले गणेश जी की अराधना की जाती है. सनातन धर्म में भगवान श्रीगणेश को चतुर्थी तिथि का स्वामी माना जाता है. पंचांग के अनुसार, पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन बुद्धि, ज्ञान, धन-वैभव पाने के लिए गणेशी जी की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस साल अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कब मनाई जाएगी और इसका क्या महत्व है और खास पूजा विधि के बारे में बताएंगे.
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की सही डेट
दैनिक पंचांग के अनुसार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है. इस साल ये 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. चतुर्थी तिथि की शुरुआत सुबह 9:43 से होगी और अगले दिन यानी 31 दिसंबर को सुबह 11:55 पर समाप्त होगी. इस कारण से अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी.
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 2023 पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)