Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है? जानें तारीख, पूजा का मुहूर्त और शुभ योग
Advertisement
trendingNow12188260

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है? जानें तारीख, पूजा का मुहूर्त और शुभ योग

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत अहम पर्व माना गया है. यह दिन विवाह करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. साथ ही खरीदारी और नया काम शुरू करने के लिए बेहद शुभ दिन होता है. 

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है? जानें तारीख, पूजा का मुहूर्त और शुभ योग

अक्षय तृतीया 2024: अक्षय तृतीया पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन विवाह करना भी बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहती है. धर्म शास्‍त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किए गए कार्य अक्षय फल देते हैं. यह दिन इतना शुभ होता है कि अक्षय तृतीया पर कोई भी काम बिना शुभ मुहूर्त देखे किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इस साल अक्षय तृतीया कब है और पूजा करने, खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त क्‍या है. 

अक्षय तृतीया 2024 की तारीख 

पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 11 मई को देर रात 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय 

इस साल अक्षय तृतीया पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त 10 मई की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है. अक्षय तृतीया के दिन पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है. इस समय में पूजा करना बहुत शुभ फल देगा. वहीं अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए शुभ समय 10 मई को पूरे दिन रहेगा. इस तरह सुबह से लेकर शाम तक लोग सोना या शुभ चीजें खरीदकर अक्षय तृतीया का लाभ ले सकेंगे. 

अक्षय तृतीया पर शुभ योग

साल 2024 में अक्षय तृतीया पर कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है. ये शुभ योग बनने से अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने और पूजा करने का फल कई गुना बढ़ जाएगा. 10 मई, अक्षय तृतीया को दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से सुकर्मा योग बन रहा है, जो कि अगले दिन यानी 11 मई की सुबह 10 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर पूरे दिन रवि योग भी रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news