Ashadha Gupt Navratri 2023: गुप्त नवरात्रि के 9 दिन तप, साधना करने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. कल 19 जून 2023, सोमवार से आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही हैं.
Trending Photos
Ashadha Gupt Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में साल में 4 बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इसमें 2 प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं और 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं. गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ मास में मनाई जाती हैं. ये दोनों गुप्त नवरात्रि होती हैं. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की गुप्त तरीके से पूजा-साधना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र उपासना भी की जाती है. इसलिए तांत्रिक और अघोरियों के लिए गुप्त नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याएं दुर्लभ सिद्धियां प्रदान करती हैं.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2023 कब से हैं
आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होती है और नवमी तिथि को समाप्त होती हैं. इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 19 जून 2023 सोमवार से शुरू होगी और 28 जून 2023 को समाप्त होंगी. इन 9 दिनों में 10 महाविद्याओं मां काली, तारा देवी, षोडषी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, और कमला देवी की पूजा की जाती है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त
आषाढ़ माह की प्रतिपदा तिथि 18 जून 2023 की सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 जून 2023 को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी. गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक लोग घटस्थापना करते हैं, वहीं गृहस्थ जीवन वाले लोग सामान्य पूजा करते हैं. हालांकि अखंड ज्योति कोई भी जला सकता है.
गुप्त नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त - 19 जून की सुबह 05 बजकर 23 बजे से सुबह 07 बजकर 27 तक 02 घंटे 04 मिनट का ही रहेगा. वहीं घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त 19 जून की सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का महत्व
गुप्त सिद्धियां पाने, तंत्र-मंत्र करने के लिए आषाढ़ की नवरात्रि को सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. माना जाता है कि इन गुप्त नवरात्रि की पूजा करके ही भगवान विश्वामित्र को असीम शक्ति प्राप्त हुईं थी. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई साधक गुप्त नवरात्रि में एक निश्चित समय पर गुप्त रूप से देवी दुर्गा की रोज साधना करे तो उसे अपार सुख-सौभाग्य, धन मिलता है. बीमारियां नष्ट होती हैं, आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही शत्रु, ग्रह बाधा और तमाम दुख उससे दूर रहते हैं.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)