23 December Horoscope: धनु राशि के व्यापारी वर्ग को बड़ी मात्रा में माल स्टोर करना से बचना चाहिए, स्टोरेज खपत के अनुसार ही रखना फायदेमंद होगा. आइए जानते हैं 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
Trending Photos
Aaj ka Rashifal 23 December: शनिवार को मिथुन राशि के लोगों को मेहनत का फल मिलने वाला है और सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, धनु राशि के व्यापारी वर्ग को बड़ी मात्रा में माल स्टोर करना से बचना चाहिए, स्टोरेज खपत के अनुसार ही रखना फायदेमंद होगा. आइए जानते हैं 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
1. मेष राशि
इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य यदि बहुत दिनों से पेंडिंग हैं, तो उसे निपटाने के लिए आज तन मन से जुट जाएं. मेडिकल काम से जुड़े व्यापारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है, जो उन्हें उनके लाभ के टारगेट को पूरा करने में मदद करेगा. युवा वर्ग को अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना है, क्योंकि कठोर वचन सामने वाले को दुखी कर सकते हैं. परिवार की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी का कार्य आपको सौंपा जा सकता है. सेहत में कमर दर्द और पैर दर्द की समस्या हो सकती है, तेल मालिश करने पर आपको आराम मिलेगा.
2. वृष राशि
वृष राशि के जो लोग किसी कंपनी में लम्बे समय से कार्यरत हैं, उन लोगों को उच्च पद से सम्मानित किया जा सकता है. आज के दिन व्यापारी वर्ग को कारोबार के काम से यात्रा करनी पड़ सकती है. विद्यार्थी जीवन में एक साथ कई तरह की समस्या आ सकती हैं, समस्या देख भयभीत होने की जगह उनसे लड़ने का हौसला लाएं. परिवार में आज कुछ पुरानी बातों का जिक्र हो सकता है, जो सभी की आंखों को नम करेगा. सेहत में डिनर में ओवरईटिंग करने से बचना है, साथ ही खाने के बाद वॉक जरूर करें जिससे भोजन आसानी से पच सके.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को मेहनत का फल मिलने वाला है, संभावना है कि आपकी सैलरी में वृद्धि कर दी जाए. व्यापारी वर्ग को सरकारी काम मजबूत रखना है, कोशिश करें कि कोई भी सरकारी काम बाकी न रह गया हो. युवा वर्ग अपना भला करने के चक्कर में दूसरों के साथ अहित करने से बचें, ऐसा करना तो दूर सोचना भी आपके लिए पाप है. घर की कीमती वस्तुओं को रखने की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए, क्योंकि सामान गुम होने की आशंका है. सेहत में ठंडे खाने पीने की चीजों से परहेज करें वरना जुकाम के साथ बुखार की समस्या भी हो सकती है.
4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोग लग्जरी लाइफ की ओर आकर्षित हो सकते हैं, उनका आकर्षण उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए खुदरा व्यापारियों की आज दसों उंगलियां घी में डूबने वाली है क्योंकि आज आपको लाभ अच्छा होगा. युवा वर्ग की बात करें तो यदि आप पुराना वाहन बेचने का विचार बना रहें है, तो आज का दिन आपके लिए उचित रहेगा. परिवार के साथ मिलकर बजरंग बली की आराधना करें, साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी जरूर करें. सेहत में इंफेक्शन और एलर्जी से बचकर रहें, अन्यथा पुराने रोग लौट सकते हैं.
5. सिंह राशि
इस राशि के लोग यदि कंपनी के संचालक हैं, तो उन्हें अपने कार्यों को सख्ती के साथ करना होगा, आपकी ओर से काम में गलती की गुंजाइश स्वीकार नहीं की जाएगी. यदि आप नया व्यापार शुरू करने का विचार बना रहे थे, तो आपको तैयारियों को और जोरों शोरो से शुरू कर देना चाहिए. आज के दिन ग्रहों कि स्थिति युवा वर्ग को आगे बढ़ने के अच्छे अवसर देगी, जिसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए. यदि किसी बात को लेकर परेशान हैं, तो भाई बहनों के साथ दिल की बातें शेयर करें. सेहत की लिहाज से आज सर्वाइकल के मरीज अलर्ट रहें, क्योंकि दर्द बढ़ने की आशंका है.
6. कन्या राशि
कन्या राशि के जो लोग नई नौकरी की खोज में थे, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. थोक व्यापारी सप्लाई के दौरान माल पूरा न होने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए बीच-बीच में प्रोडक्ट की मात्रा चेक करते रहा करें. विद्यार्थी वर्ग का आज पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, जिसे लेकर परेशान नहीं होना है. विद्यार्थी जीवन में इस तरह की स्थिति का सामना करना आम बात है. घर के लोगों का आपके प्रति बदला व्यवहार देखकर आप कुछ चिंतित हो सकते हैं. सेहत में यदि आप अंग्रेजी दवा का सेवन करते हैं, तो खाली पेट रहने से बचें हल्का फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें.
7. तुला राशि
तुला राशि के लोग अपनी कमियों पर पर्दा डालने के बजाय उसे उच्चाधिकारियों के समक्ष स्वीकार करें, जिससे सही समय पर समस्या का निदान ढूंढा जा सके. खाद्य पदार्थों का काम करने वाले लोगों की दुकान पर एकदम से ग्राहको की संख्या बढ़ सकती है, जो आपको अच्छा मुनाफा कमाने में मदद करेगी. आज के दिन कोई पुराना मित्र आपके पास आर्थिक सहयोग की उम्मीद से आ सकता है, जिसकी आपको क्षमतानुसार मदद करनी भी चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए परिवार में नए सदस्य के जुड़ने के योग बन रहे हैं, अर्थात संतान का विवाह तय हो सकता है. सेहत में शारीरिक थकान की वजह से सेहत में नरमी और स्वभाव में चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग दूसरों की बातों में न उलझें अन्यथा कार्य बाधित होगा और उच्चाधिकारियों से डांट भी पड़ सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को अचानक से कोई बड़ा आर्डर मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. ऐसे युवा जो पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले से घर से दूर रहते हैं, उन्हें घर के संपर्क में बने रहने की सलाह दी जाती है. यदि घर को संभालने की कमान आपके हाथ में है तो समानता का भाव रखना होगा, किसी एक पक्ष कि बात सुनकर फैसला न करें. सेहत में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज, योग को दिनचर्या में शामिल करना होगा.
9. धनु राशि
धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, अन्य दिनों की अपेक्षा न तो बहुत ज्यादा काम में व्यस्त रहेंगे और न ही काम से फ्री रहेंगे. व्यापारी वर्ग को बड़ी मात्रा में माल स्टोर करना से बचना चाहिए, स्टोरेज खपत के अनुसार ही रखना फायदेमंद होगा. युवा वर्ग को इष्ट की आराधना करने के बाद माता-पिता के भी चरण स्पर्श करने है, अभिभावक का आशीर्वाद लेने के बाद ही कार्य की शुरुआत करें. जीवनसाथी की बातों को नजरअंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है, जिस कारण बातचीत तो बंद होगी ही साथ ही दांपत्य जीवन में तनाव भी बढ़ सकता है. जो लोग किसी भी प्रकार का नशा करते हैं उन्हें इसे तत्काल त्याग देना चाहिए अन्यथा बड़े रोग से ग्रसित होंगे.
10.मकर राशि
मकर राशि के लोग कार्यों को पूर्ण करने पर फोकस करें, न की यह सोचने में की इससे कैसे बचा जाए. व्यापारी वर्ग को आज उधारी पर माल बेचना पड़ सकता है, इसलिए वित्तीय स्थिति को मजबूत करके चलें. सच हमेशा कड़वा होता है, ऐसा ही कुछ आपके साथ होने वाला है. आज कोई बेहद करीबी दोस्त आपकी कमियों से आपका सामना करा सकता है. यदि काफी समय से घरवालों के साथ बाहर नहीं गए है तो इस पर विचार करें और कहीं बाहर जाने की योजना बनाएं. सेहत की बात करें तो आज के दिन पेट में ऐंठन और हल्का फुल्का दर्द भी हो सकता है, जिसकी वजह ठंड लगना हो सकता है.
11. कुंभ राशि
इस राशि के जिन महिलाओं की जॉब छूट गयी थी, उनको इस ओर पुनः ध्यान देना चाहिए. संभावना है कि आपको जल्दी ही शुभ समाचार मिलेगा. व्यापारी वर्ग को उन कार्यों को प्राथमिकता देनी है, जिनसे आपकी सामाजिक छवि और मजबूत हो सके. युवा वर्ग सोच को साफ सुथरा और स्पष्ट रखें, क्योंकि विचारों की शुद्धता ही आपको आगे ले जाने में मदद करेगी. मर्यादा का ध्यान रखना है, इसके लिए घर में बड़ों से बहस बाजी न करें और न ही उनकी बातों पर गलत प्रतिक्रिया दें. सेहत में वाहन दुर्घटना होने की आशंका है, इसलिए यदि आप खुद वाहन चला रहें है तो यातायात के नियमों को लेकर सचेत रहे.
12. मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए कार्यस्थल पर एक साथ कई चुनौतियां मिल सकती है, इसके साथ ही नई जिम्मेदारियों के लिए अपने कंधे मजबूत कर लें. व्यापार में होने वाले लेन-देन से पार्टनर को अवगत रखें, क्योंकि धन को लेकर पार्टनर के साथ कहासुनी हो सकती है. ऐसे युवा जो पढ़ाई के साथ जॉब भी करते है, उनका संतुलन आज के दिन कुछ बिगड़ सकता है, जिस कारण आपको अध्ययन में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है. संतान के शिक्षा-अध्ययन एवं करियर के लिए समय अच्छा है, उसके भविष्य के लिए आपने जो भी योजना बनाई थी उसे एक्जीक्यूट करने का समय आ गया है. सेहत में भारी सामान उठाने से बचना चाहिए, नसों में खिंचाव व पीठ दर्द की समस्या हो सकती है.