Trending Photos
Daily Horoscope: 11 अगस्त रविवार के दिन चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे. चित्रा नक्षत्र और शुभ योग है. जाने सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष दैनिक राशिफल- ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मेष राशि के लोगों को मेहनत से ज्यादा लाभ मिलेगा. व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को धीमी गति से लाभ होगा, इसलिए अधीर तो बिल्कुल न हो और निरंतर अपने कार्य करते रहे. माता-पिता के आशीर्वाद के बिना युवा वर्ग किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से बचें. यदि किसी बात को लेकर परेशान है, मन में दुविधा है, तो जीवनसाथी संग उसे जरूर साझा करें मानसिक सुकून के साथ बेहतर सुझाव भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के संबंध में कुछ परेशानी हो सकती है, अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें.
वृष दैनिक राशिफल- इस राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है, नया पद, नए कार्य की जिम्मेदारी या स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों के लिए सामान्यतः सकारात्मक स्थिति रहेगी, अपेक्षित मुनाफा कमाने में भी सफल होंगे. अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने में देर बिलकुल भी न करें, बात बिगड़े उससे पहले क्षमा मांग कर दंड के लिए तैयार हो जाए. घर में जश्न मनाने के मौके मिलेंगे, काम में नई उपलब्धि या संतान के विवाह तय होने जैसे भी समाचार प्राप्त हो सकते हैं. पेट में जलन हो सकती है, इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करना ही स्वास्थ्यवर्धक रहेगा.
मिथुन दैनिक राशिफल- मिथुन राशि के लोग आलस्य के घेरे से बाहर निकले और नए कार्यों की जिम्मेदारी लेने में संकोच न करें. व्यापारी वर्ग विरोधी पक्ष पर नजर रखते हुए , सावधानी पूर्वक महत्वपूर्ण कार्य करें. प्रेम संबंधों में दूसरे लोग अड़चन पैदा कर सकते हैं, इसलिए पर्सनल बातों को पर्सनल ही रखें, अपने साथ पार्टनर को भी यही सलाह दें. माता जी की सेहत को लेकर काफी परेशान दिख सकते हैं, उनके एक इशारे पर उनके सारे काम करने को तैयार रहेंगे. महिलाओं को स्किन एलर्जी या स्किन से जुड़ी अन्य कोई समस्या परेशान कर सकती है.
कर्क दैनिक राशिफल - ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ेगा, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ तालमेल न बिगड़ने दें. धैर्यपूर्वक अपने कार्य में लगे रहें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. मनोबल गिरने देने से रोकना है क्योंकि जरूरी कार्यों में विलंब होने से मन उदास होने के साथ कॉन्फिडेंस भी लो हो सकता है. आर्थिक बजट बनाकर चलें, क्योंकि नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है. यात्रा के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखें और जरूरी दवा ले जाना तो बिल्कुल भी न भूलें.
सिंह दैनिक राशिफल- सिंह राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, लापरवाही के चलते कार्य बिगड़ सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ अहंकार की लड़ाई का युद्ध छिड़ सकता है, जिसका नकारात्मक असर आपके व्यापार पर भी पड़ेगा. युवा वर्ग के मित्रों के सहयोग से कार्य बनेंगे, इसलिए जरूरत के समय उन्हें याद करने में देर बिल्कुल न करें. घर की सुख सुविधाओं से जुड़े सामान की खरीदारी के लिए पुराने संपत्ति को बेचने का विचार बना सकते हैं.आज के दिन उन लोगों को अधिक सचेत रहना होगा, जिन लोगों का पहले से कोई इलाज चल रहा है.
कन्या दैनिक राशिफल- इस राशि के लोगों के लिए दिन चुनौतियों भरा हो सकता है, कई कार्य एक साथ करने पड़ सकते हैं. नया स्टॉक खरीदने के लिए आज का दिन उपयुक्त है, नया माल देखकर ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा. बड़े भाई या बहन से लाभ मिलने की उम्मीद है, इसलिए युवा वर्ग उनके साथ तालमेल बनाकर रखें. यदि वह दूर रहते है, तो फोन से ही संपर्क करें. परस्पर बातचीत के जरिए उलझे मसले सुलझ सकेंगे, यदि दांपत्य जीवन का तालमेल बिगड़ा है, तो बातचीत करना शुरू करें. बिना डॉक्टर की सलाह से कोई दवा न खाएं क्योंकि ग्रहों की स्थिति इंफेक्शन या एलर्जी कराने वाली चल रही है.
तुला दैनिक राशिफल- तुला राशि के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ सूचना लेकर आने वाला है. व्यापारी वर्ग निर्णय बहुत सोच-समझकर लें, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है, बहुत जरूरी न हो तो टालमटोल करने का भी प्रयास करें. लव पार्टनर के साथ मतभेद होने की आशंका है, जोश में आकर आप झगड़ा तो कर लेंगे लेकिन बाद में अपनी ही गलतियों के लिए शर्मिंदा भी होंगे. पारिवारिक मसलों के कारण करीबी रिश्तों में कुछ दूरी आ सकती है, ऐसे में विवेक से काम लें. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, पूरी ऊर्जा के साथ दिन का उपयोग करें, बस ध्यान रहे बहुत अधिक मिर्च मसाले का सेवन न करें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल- इस राशि के लोगों के लिए ऑफिस में बड़े हो या छोटे जो भी आपको अच्छी बातें बताएं उसको ग्रहण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. व्यापारी वर्ग की वाणी बहुत काम आने वाली है, वाणी के जरिए कई ग्राहक को प्रसन्न कर सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कंबाइंड स्टडी करने के लिए उपयुक्त है, ग्रुप डिस्कशन करते हुए ज्ञानवर्धन कर सकते हैं. पारिवारिक दृष्टि से दिन अच्छा है, घर के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों का भली भांति निर्वहन करेंगे. सेहत की बात करें तो दिनचर्या को बिगड़ने न दें, अन्यथा स्वास्थ्य भी बिगड़ने में बिलकुल देर नहीं लगेगी.
धनु दैनिक राशिफल- धनु राशि के लोगों को किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलेगी, साथ ही अधिकारियों और सहकर्मियों से आपके संबंध मधुर होंगे. भाग्य व्यापारी वर्ग के साथ है, ग्राहकों की आवाजाही लगी रहेगी और आप अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग को सोच के अनुसार ही परिणाम प्राप्त होने की संभावना है, अब अपनी ओर से मेहनत में कोई कमी न रखें. पुराने और करीबी जिन लोगों से लंबे समय से बात नहीं हुई है, तो उनके घर जाने या उन्हें घर बुलाने का प्लान बना सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज पेट से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना होगा.
मकर दैनिक राशिफल - इस राशि के सेल्स से संबंधित लोगों के लिए दिन शुभ है, अपनी बातों की मुखरता से लोगों का दिल जीतने में सफल होंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को पूर्व नियोजित कामों में फेरबदल करना पड़ सकता है. युवा वर्ग कार्यों में टेक्नोलॉजी का पूरा प्रयोग करें, जिससे काम सरल होने के साथ जल्दी भी हो सके. संपत्ति से जुड़ा यदि कोई विवाद चल रहा है, तो आज उसे बातचीत के माध्यम से सुलझाने की कोशिश करें, उम्मीद है कि विवाद थम जाएगा. सेहत में मधुमेह के रोगियों को सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि शुगर बढ़ने से सेहत प्रभावित हो सकती है.
कुंभ दैनिक राशिफल- कुंभ राशि के लोगों के ऑफिस में यदि महिला बॉस है या सहयोगी है, तो उनसे आपको तालमेल बनाकर चलना होगा. कारोबार के सिलसिले में व्यापारी वर्ग को अन्य शहरों की यात्रा करनी पड़ सकती है. मन अपने कार्यों के अलावा इधर-उधर की बातों में ज्यादा लगेगा, तो वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग को क्रोध के प्रति सचेत रहना होगा. जीवनसाथी और अन्य लोगों के साथ आपकी अच्छी बनेगी, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. सेहत को ध्यान में रखते हुए हाइजीन रहना है, बच्चों का भी बहुत ध्यान रखें क्योंकि आपके साथ वह भी बीमार पड़ सकते हैं.
मीन दैनिक राशिफल- काम में जल्दबाजी इस राशि के लोगों को संकट में डाल सकती है, इसलिए पैनिक होने के बजाय शांति के साथ कार्य करें. ईर्ष्या करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी, लोगों का दिल जीतने के लिए उनकी मदद करें और प्रेम की भाषा का प्रयोग करें. मित्र या लव पार्टनर बिगड़े संबंध को सुधारने की पहल कर सकते हैं, ऐसे में आपको भी क्रोध को पीछे रखते हुए सामान्य होने की कोशिश करनी चाहिए. परिवार के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करें, खुशियां मनाने का मौका ढूंढे यदि किसी का बर्थडे है, तो सेलिब्रेट जरूर करें. फिट रहने के लिए कसरत और योग पर ध्यान केंद्रित करें, योगाभ्यास व प्राणायाम करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है.