जल्दी में निवेश करने से बचें, चोट लग सकती है... त्योहार के समय सतर्क रहें ये लोग, पढ़ें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow12493204

जल्दी में निवेश करने से बचें, चोट लग सकती है... त्योहार के समय सतर्क रहें ये लोग, पढ़ें अपना राशिफल

Today'S Horoscope 30 October 2024, Rashifal, Daily Horoscope: दिवाली का त्योहार शुरू हो चुका है. बाजारों में रौनक है, घर में चहल-पहल है. ऐसे में कुछ राशियों के लोगों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है जिससे त्योहार का मजा फीका न पड़े. ज्योतिषाचार्य शशिशेखर त्रिपाठी बता रहे हैं आज का राशिफल.

जल्दी में निवेश करने से बचें, चोट लग सकती है... त्योहार के समय सतर्क रहें ये लोग, पढ़ें अपना राशिफल

ज्योतिषाचार्य शशिशेखर त्रिपाठी: 30 अक्टूबर बुधवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे साथ ही हस्त नक्षत्र और वैधृति योग है. आज के दिन दीपावली पर्व का दूसरा दिन यानी नरक चतुर्दशी यानी यम चतुर्दशी है. आज के दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा की जाती है और यम के नाम का दीपक जलाया जाता है. जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष- मेष राशि के लोगों को मतलब के साथी बनने से बचना है यानी कार्यस्थल पर लोगों से बातचीत का सिलसिला जारी रखें. व्यापारी वर्ग काम से जुड़ी बात पर गंभीरता से विचार करें. जीवनसाथी को सरप्राइज देने की प्लानिंग करेंगे. पिताजी की कोई बात बुरी लगने से मूड ऑफ होगा. युवा वर्ग व्यक्तित्व में बदलाव के लिए अच्छे लोगों के साथ समय व्यतीत करें, मोटिवेशनल स्पीच सुनने और कुछ अच्छी किताबों का सहारा भी ले सकते हैं. पौष्टिक आहार लें और काम और आराम के बीच संतुलन बनाकर रखें, जिससे काम के समय उचित मेहनत कर सकें. खराब सेहत में सुधार होगा, दर्द से जुड़ी दिक्कत दूर होगी.

वृष- इस राशि के लोगों पर काम का प्रेशर बना रहेगा, जिस कारण त्यौहार का आनंद लेने का मौका कम मिलेगा. नए काम को लेकर बैठक होने की संभावना है, अपने विचारों पर काम करते हुए कारोबार का विस्तार कर सकेंगे. युवा वर्ग महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय कमजोर पड़ सकते हैं या फिर जो लोग घर से दूर रहकर पढ़ाई करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें भी  निर्णय लेते समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन किसी करीबी और प्रिय रिश्तेदार से भेंट होने की संभावना है. यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो कुछ खास लोग आपसे घर मिलने आ सकते हैं. सेहत में चोट लगने की आशंका है, इसलिए प्रत्येक कार्य सावधानी के साथ करें.

मिथुन- मिथुन राशि के लोग नौकरी को लेकर ग्लानि करने की बजाय वर्तमान समय में आपके पास जो है, उस पर फोकस करें. व्यापारी वर्ग की योजना सफल होने से कोई बड़ा काम मिलने की संभावना है. युवा वर्ग हीनभावना के शिकार हो सकते है, इससे बचने के लिए लोगों से अपनी तुलना करना बंद करें. परिवार के लिए सुख सुविधा से संबंधित वस्तु की खरीदारी करने के योग हैं. सेहत में सुधार के लिए जीवन शैली में बदलाव लाने की कोशिश करनी होगी,  योग और मेडिटेशन को प्राथमिकता दें.

कर्क- कर्क राशि के लोग अधिकारी, सीनियर या बॉस के साथ बात करते समय वाणी पर काबू रखें. आर्थिक मामलों से जुड़े बड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं, आनन-फानन में कोई भी निवेश करने से बचें अन्यथा बड़ा घाटा हो सकता है. आपके मन में जो भी है, उसे परिवार के साथ साझा करें और उनसे विचार विमर्श करें. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई से कुछ कटे-कटे से रह सकते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण त्यौहार की धूमधाम भी हो सकती है. व्यापारिक और पारिवारिक जीवन में बेहतर तालमेल बनाकर रखने से आप अन्य कार्यों पर भी फोकस कर सकेंगे. सेहत में सिर दर्द की समस्या होने की आशंका है.

सिंह- सिंह राशि के जिन लोगों की अभी नई नौकरी है, वह ऑफिस के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने के प्रयास में लगे रहेंगे. व्यापारी वर्ग की मेहनत और कोशिश जारी रहेंगी, जिसका सकारात्मक रिजल्ट आज देखने को मिलेगा, कोई बड़ी डील हाथ लगने की संभावना है. युवा वर्ग प्यार और दोस्ती के रिश्ते में उलझे हुए नजर आ सकते हैं. पति पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा पारिवारिक माहौल आरामदायक व सुखमय बनाकर रखने में सफल होंगे. ज्यादा तनाव लेने से बचना है अन्यथा हाई बीपी की शिकायत हो सकती है, जो कि आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

कन्या- इस राशि के लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स न होने दें, दोनों ही आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए इन दोनों के बीच संतुलन बनाकर चलें. व्यापारी वर्गों को विशेषज्ञ सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है. युवा वर्ग को जानकारी और अनुभवी लोगों के साथ वक्त बताने का मौका मिलेगा, जिनके संपर्क में आने से आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. परिवार के प्रति आपकी जो जिम्मेदारियां हैं, उनसे पल्ला झाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पुत्र संतान के साथ कुछ कहासुनी होने की आशंका है. उम्रदराज व्यक्ति को चलते समय सावधानी बरतनी है, यदि पैरों और घुटनों में दर्द है तो सहारा लेकर ही चलने का प्रयास करें.

तुला- तुला राशि के जो लोग होटल रेस्टोरेंट से जुड़ा काम करते हैं, वह ग्राहकों तक उच्च क्वालिटी का सामान पहुंचाने का प्रयास करें, तभी बाजार में आपकी साख में वृद्धि हो सकेगी. युवा वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे रोजगार की तलाश का काम भी शुरू करेंगे, अपनी तलाश जारी रखने के साथ संपर्क से भी रोजगार की बात करें. आज का दिन आप पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में खर्च कर सकते हैं. सेहत में जो भी बदलाव हो रहे हैं, उसका असर त्वचा पर भी होता दिखाई देगा, इसलिए थोड़ा एक्टिव होकर सेहत का ध्यान रखें.

वृश्चिक- इस राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जो आपके काम के लिए लाभदायक साबित होंगे. विदेशी काम या जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. युवा या विद्यार्थी वर्ग शिक्षा लेते समय पैसों पर ध्यान मत दे. संतान के करियर के विषय में उनसे बात करें, सारे निर्णय स्वयं लेने की बजाय वह क्या करना चाहते हैं, इसे जानने की कोशिश करें. व्यस्त रहने के कारण शारीरिक और मानसिक थकान हो सकती है, बाकी सेहत को लेकर चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है.

धनु- धनु राशि के लोगों को आलस्य और लापरवाही को आज के दिन खुद पर हावी होने देने से रोकना है. ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर कारोबार में सुधार लाने का प्रयास करेंगे और अपने कस्टमर को अच्छी गुणवत्ता वाली चीजें सप्लाई करेंगे. व्यस्तता के बावजूद घर परिवार को प्राथमिकता देंगे. घर के छोटे सदस्यों के साथ अच्छे से पेश आएं, गलतियों पर उन पर क्रोध करने के बजाय उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, लेकिन आज आप पढ़ाई से ज्यादा मनोरंजन को एहमियत देंगे. सेहत की बात करें तो हाइपर एसिडिटी की शिकायत होने की आशंका है, इसलिए कोशिश करें कि रात का भोजन हल्का और सुपाच्य हो.

मकर- इस राशि के लोग डाटा सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें, काम करने के साथ-साथ उसका बैकअप भी लेते रहें जिससे आगे चलकर कोई समस्या न हो. किसी नजदीकी व्यक्ति से मिली सलाह से व्यापारी वर्ग के रुके हुए काम बनेंगे. घरेलू कामकाज और जिम्मेदारियों के चलते पार्टनर को समय देने का मौका कम या न के बराबर  मिलेगा. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह प्रातः काल में ही अध्ययन और अध्यापन का काम कर लें. सेहत के मामले में सतर्क रहें खासतौर से जो लोग घर से दूर रहते हैं और जिन्हें अस्थमा की शिकायत है.

कुंभ- कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के दिन की शुरुआत चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकिन दिन के मध्य से कार्यों में आपको काफी राहत भी मिल जाएगी. देरी के कारण व्यापारी वर्ग के हाथ से कुछ अच्छे अवसर निकलने की आशंका है. युवा वर्ग के लिए मनोरंजन से पूर्ण दिन रहेगा, दोस्तों यारों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होने के कारण, घरेलू कार्यों में महिलाओं की जमा पूंजी खर्च होने की आशंका है. ठंडी खाने-पीने की चीजों से खुद को दूर रखें, क्योंकि सर्दी खांसी की समस्या होने की आशंका है.

मीन- मीन राशि के लोग दूसरों से आगे निकलने की चाह में जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आएंगे. नई खरीदारी के लिए आज का दिन शुभ है, यदि शेयर मार्केट या कारोबार में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. युवा वर्ग पसंदीदा कार्य को करने में धन की परवाह नहीं करेंगे, आपको जो चीज पसंद है उसे करके रहेंगे. अपनी खुशियों और जरूरी कार्यों के चलते घर के कार्यों को अवॉयड कर सकते हैं. घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें धूल मिट्टी और प्रदूषण वाले माहौल से दूर रखें. बात यदि आपकी सेहत की करें तो नियमित दिनचर्या का पालन करें, बाकी सेहत आपकी ठीक रहेगी.

Trending news