चैत्र नवरात्रि में बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, 1 साल तक ये राशि के लोग जमकर बटोरेंगे रुपया-पैसा
Advertisement
trendingNow12184849

चैत्र नवरात्रि में बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, 1 साल तक ये राशि के लोग जमकर बटोरेंगे रुपया-पैसा

Chaitra Navrtari 2024: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. वहीं, इस पावन दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. चैत्र नवरात्रि में इस बार किन राशि वालों पर मां दुर्गा की कृपा बरसेगी जानें. 

 

chaitra navratri 2024

Lucky Rashiyan: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत होती है. इसी दिन से हिंदू नववर्ष भी शुरू हो जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये साल का पहला महीना होता है. बता दें कि 2 अप्रैल मंगलवार से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है. नवसंवत्सर 2079 के साथ ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत होती है. जानें हिंदू नववर्ष किन राशि वालों के लिए लकी रहने वाला है. 

Chaitra Navratri 2024: चैत्र और शारदीय नवरात्रि में क्या है अंतर, इस साल कब पड़ेंगे नवरात्रि
 

मिथुन राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला साल मिथुन राशि वालों के लिए आत्मविश्वास से भरपूर होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा. इस समय वाहन प्राप्ति के भी योग बनते नजर आ रहे हैं. कारोबार में मजबूती आएगी. इस राशि वालों को पिता का सहयोग मिलेगा. किसी मित्र की सहायता से नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं. इस अवधि में रुक हुए धन की प्राप्ति होगी. 

वृश्चिक राशि 

बता दें कि नया साल वृश्चिक राशि वालों के लिए भी अनुकूल परिणाम लेकर आ रहा है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा और कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. इस दौरान कई लाभ के अवसर मिलेंगे. नौकरी में तरक्की संभव हैं. इन राशि वालों के धन-प्राप्ति के योग बन रहे हैं. संतान की तरफ से सुखद समाचार मिल सकता है. इस अवधि में आय के नए साधन मिल सकते हैं. 

Basoda Ashtami 2024 : शीतला अष्‍टमी बासौड़ा आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि एवं सबसे जरूरी नियम
 

धनु राशि 

धनु राशि के लोगों में भी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. वहीं, किसी संपत्ति से धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस अवधि में नौकरी बदल सकते हैं. नए साल मं वहान सुख की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार में वृद्धि की संभावना है. भाई-बहनों का साथ मिलेगा. नौकरी में कोई अतिरक्त जानकारी मिल सकती है. आय में नए स्त्रोत बनेंगे और संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है. 

मकर राशि 

इस दौरान मन प्रसन्न रहेगा. मकर राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार आएगा. नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल  सकते हैं. खर्चों में कमी आएगी और पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. वाहन की प्राप्ति होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news