Kaal Sarp Dosh: तरक्‍की पर कुंडली मारकर बैठ जाता है काल सर्प दोष, कड़ी मेहनत के बाद भी दूर नहीं होती तंगी, नागपंचमी पर करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow12351936

Kaal Sarp Dosh: तरक्‍की पर कुंडली मारकर बैठ जाता है काल सर्प दोष, कड़ी मेहनत के बाद भी दूर नहीं होती तंगी, नागपंचमी पर करें ये उपाय

Kaal Sarp Yog: कुंडली में काल सर्प दोष हो तो व्‍यक्ति के जीवन से समस्‍याएं कभी खत्‍म नहीं होती हैं. यह करियर, आर्थिक स्थिति, रिश्‍तों पर नकारात्‍मक असर डालता है. नागपंचमी पर बचाव के उपाय कर लें.  

Kaal Sarp Dosh: तरक्‍की पर कुंडली मारकर बैठ जाता है काल सर्प दोष, कड़ी मेहनत के बाद भी दूर नहीं होती तंगी, नागपंचमी पर करें ये उपाय

Kaal Sarp Dosh Ke Lakshan Upay: काल सर्प दोष के पीछे कई कारण होते हैं. ज्‍योतिष के अनुसार यदि किसी व्‍यक्ति के हाथ से जाने-अनजाने में सांप की हत्‍या हो जाए तो उसकी कई पीढ़ी तक काल सर्प दोष का प्रभाव रहता है. काल सर्प दोष के कारण जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव झेलने पड़ते हैं. इसलिए समय रहते काल सर्प दोष का निवारण करवा लेने च‍ाहिए. काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए नागपंचमी का दिन सर्वश्रेष्‍ठ होता है. सावन महीने में नागपंचमी पर्व मनाया जाता है. इस साल 9 अगस्‍त 2024 को नागपंचमी है. इस मौके पर जानिए काल सर्प दोष के लक्षण और उससे बचाव के उपाय. 

काल सर्प दोष के लक्षण 

- सपने में अक्‍सर सांप देखना कुंडली में काल सर्प दोष होने का बड़ा लक्षण है. 

- काल सर्प दोष के कारण जातक को मेहनत का पूरा फल नहीं  मिलता है. बल्कि उसे बार-बार हानि का सामना करना पड़ता है. उसका व्‍यापार नहीं चलता है. तरक्‍की नहीं होती है. 
  
- उसके साथ ठगी हो जाती है. बुरी संगत में पड़कर अपना नुकसान करवा बैठता है. 
 
- बेवजह मान हानि का सामना करना पड़ता है. अपयश होता है. लोग घृणा की दृष्टि से देखते हैं. 

- विवाह नहीं होना, संतान नहीं होना, गर्भपात होना या वैवाहिक जीवन में समस्‍या होती है. 

- बार-बार चोट लगती है, दुर्घटनाएं होती हैं. कोई बीमारी तंग करती है. चर्म रोग होने की आशंका रहती है. 

काल सर्प दोष से निजात पाने के उपाय 

यदि काल सर्प दोष के ऐसे लक्षण मिलें तो जल्‍द से जल्‍द इसके निवारण के उपाय कर लें. इसके लिए नागपंचमी का दिन सबसे उत्‍तम होता है. 
 
- नागपंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन के जोड़े की पूजा करें और उसे बहते जल में प्रवाहित करें. 
 
- नागपंचमी दिन नारियल पर नाग-नागिन का जोड़ा बनाकर मौली से लपेटें और जल में बहाएं. 
 
- सपेरे को सांप या नाग-नागिन के जोड़े के पैसे दें और उसे जंगल में छुड़वाएं. 
 
- विधि-विधान से नागपंचमी की पूजा करें, शिव जी की भी पूजा करें और फिर शिवलिंग पर चांदी या तांबे का नाग-नागिन जोड़ा अर्पित करें. 
 
- नागपंचमी के मौके पर शिव मंदिर की सफाई, मरम्मत आदि करवाएं. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news