Naukri ke Upay: कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी? करें ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब
Advertisement
trendingNow12142319

Naukri ke Upay: कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी? करें ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब

Remedies to get Job: नौकरी पाने के लिए युवाओं को रोजगार वाली साइट्स पर ऑन लाइन खोज करने के साथ ही संस्थानों में प्रयास तो करना ही चाहिए साथ ही कुछ उपायों को भी अपना कर देखना चाहिए, इनसे सफलता पाना आसान हो सकता है. 

Naukri ke Upay: कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी? करें ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब

Naukri ke Upay: नौकरी हर युवक युवती का सपना ही नहीं, अपितु वर्तमान में एक स्टेटस बन गया है. आजीविका का अच्छा साधन होने के बाद विवाह संस्कार की बात आती है, ऐसे में यदि नौकरी ही न हो तो मन में बेचैनी होना स्वाभाविक हो जाती है. वह इधर उधर हाथ पैर तो मारते हैं किंतु सफलता पास नहीं आ पाती है. ऐसी स्थिति लंबे समय तक चल जाए तो युवाओं में पहले निराशा और फिर अवसाद यानी डिप्रेशन की स्थिति आ जाती है.

 

करें ज्योतिष के उपाय

नौकरी पाने के लिए युवाओं को रोजगार वाली साइट्स पर ऑन लाइन खोज करने के साथ ही संस्थानों में प्रयास तो करना ही चाहिए साथ ही कुछ उपायों को भी अपना कर देखना चाहिए, इनसे सफलता पाना आसान हो सकता है. 

 

आजमाएं ये उपाय

- घर के पास किसी भी विष्णु भगवान के मंदिर में 40 दिनों तक रोज जाकर तीन केले चढ़ाएं, ऐसा करने से नौकरी में सफलता मिलेगी. जहां भी आवेदन भर रखा हैं वहां से इन 40 दिनों के अंदर बुलावा आ सकता है, यदि ऐसा नहीं होता तो समय समाप्ति तक तो कोई न कोई रास्ता अवश्य मिल जायेगा. 

- माह में दो बार त्रयोदशी की तिथि आती है जो भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होती है. त्रयोदशी जिसे तेरस भी कहते हैं, इस दिन बिल्व पत्र के वृक्ष पर शुद्ध देशी का दीपक जलाएं और शिव जी से प्रार्थना करें, मंदिर या घर पर शुद्ध जमीन पर आसन बिछाकर बैठ जाएं और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. 

- माह में शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को सूर्योदय के समय सिर गीला कर पूरा स्नान करें. तुलसी की शुद्ध माला से 11 माला रोज गायत्री मंत्र का 40 दिनों तक लगातार जाप करें. 40 दिनों के बाद आपको नौकरी हर हाल में मिलेगी, यदि आप व्यापार करने की शुरुआत में हैं, तो इस उपाय को करने से व्यापार में वृद्धि के साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news