Somwati Amavasya 2024: पहली सोमवती अमावस्या पर यूं करें पितरों को प्रसन्न, 5 मिठाइयों से करना होगा ये खास उपाय
Advertisement
trendingNow12186765

Somwati Amavasya 2024: पहली सोमवती अमावस्या पर यूं करें पितरों को प्रसन्न, 5 मिठाइयों से करना होगा ये खास उपाय

Surya Grahan On Somvati Amavasya: साल का पहला सूर्य ग्रहण इस बार 8 अप्रैल सोमवती अमावस्या के दिन लगने जा रहा है. सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है. सोमवती अमावस्या पर कुछ आसान से उपाय व्यक्ति को आर्थिक, नवग्रहण सहित कई कष्टों से मुक्ति दिला सकते हैं. 

 

somvati amavasya 2024 upay

Amavasya Upay: साल का पहला सूर्यग्रहण और पहली सोमवती अमावस्या इस बार 8 अप्रैल को पड़ रही है. बता दें कि 9 अप्रैल से मां दुर्गा के नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण पूर्ण ग्रहण होगा लेकिन ये भारत में अदृश्य होगा. इस दौरान किए गए कुछ उपाय विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होते हैं. इस दिन किए गए कुछ उपाय नवग्रह से लेकर आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं. 

सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय 

पांच मिठाईयों से करें उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न और तृप्त करने के लिए पांच तरह की मिठाई ले लें. इन्हें एक पीपल के पत्ते पर रखें. इसके बाद इन मिठाई को पीपल के पेड़ पर जाकर अर्पित करें और हाथ जोड़कर पितरों से प्रार्थना करें. आखिर में इस प्रसाद को वहीं लोगों में वितरित कर दें.   

सुनसान जगह पर लगाएं पीपल

सोमवती अमावस्या के दिन एक पीपल का पौधा लें और उसे कहीं सुनसान जगह पर लगा दें. संभव हो तो एक साल तक इस पौधे की सेवा करें. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में बना नवग्रह दोष भी दूर होता है. वहीं, अगर संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है, तो उससे भी छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय बेहद कारगार है. 

करें सूर्य पुराण का पाठ 

बता दें कि सोमवती अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लगने के कारण सूर्य पुराण का पाठ करना विशेष लाभदायी रहता है. इस उपाय को करने से पितृदोष से मुक्ति मिलेगी. वहीं, सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी. वहीं, अगर कार्यस्थल पर मनमुटाव चल रहा है, तो वह भी समाप्त हो जाएगा. 

कन्याओं को खिलाएं खीर 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या तिथि के दिन कन्याओं और 5 ब्राह्मणों को खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपको धन प्राप्ति के योग बनते हैं. साथ ही, आर्थिक समस्याओं से भी जल्द छुटकारा मिलता है. 

भगवान शिव की कैसे करें उपासना

अमावस्या तिथि पर बेल के पेड़ के नीचे बैठकर स्नान करें और भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इसके साथ ही, भगवान शिव की अभिषेक करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news