Trending Photos
What Is Vastu Dosh: अच्छा घर, लाइफ स्टाइल और सामाजिक मान प्रतिष्ठा भला किसे नहीं पसंद है. इन इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्ति जी तोड़ मेहनत तो करता ही है, साथ ही पूजा पाठ से लेकर अन्य कई उपाय भी अपनाता रहता है, लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ लोगों के हाथ असफलता ही लगती है. कभी-कभी इसके पीछे का कारण न आपकी मेहनत में कमी न होकर घर का बिगड़ा वास्तु दोष होता है.
घर अगर वास्तु सम्मत न हो तो भी कई बार संकटों के पहाड़ खड़े हो जाते है. जबकि घर का वास्तु सही हो तो सरलता से सफलता प्राप्त होने में समय नहीं लगता है. चलिए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स जिससे आपके घर में सुख समृद्धि आएगी.
सीढ़ी के नीचे भगवान की फोटो
यदि गलती से भी आपने सीढ़ी के नीचे भगवान की तस्वीर टांगी है, तो उसे तुरंत हटा दे, दरअसल जब भी हम सीढ़ी से उतरने और चढ़ने का काम करते है, तो भगवान का चित्र एक तरह से आपके पैरों के नीचे आता है और ऐसा करने से भगवान का अपमान होगा. भगवान की मूर्ति या पोस्टर का प्रयोग शो पीस के रूप में करना आपके लिए आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक कई तरह के नुकसान का कारण बन सकता है.
इन दिशा को रखें खुला
उत्तर से पूरब की ओर का स्थान जितना ज्यादा खुला होगा उतनी ही ज्यादा आप मानसिक रूप से शांत रहेंगे. घर की उत्तर दिशा को सुख समृद्धि का द्वार मानने के साथ कुबेर का स्थान भी कहा जाता है, इसी दिशा से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वास्तु शास्त्र अनुसार उत्तर, दिशा से वायु और प्रकाश का आना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए ध्यान रहें कि इस स्थान पर वायु या प्रकाश निषेध कोई भी सामान न रखें.
मान सम्मान की होती है हानि
पूरब दिशा से सूर्योदय होने के कारण यह दिशा और भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. पद प्रतिष्ठा, मान सम्मान में वृद्धि के साथ राजनीति से जुड़े क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य सूर्यदेव करते है.यदि इस दिशा में बूचड़खाना, स्टोरेज रुम या टॉयलेट बना हो तो वास्तुदोष के प्रभाव को कम करने के लिए इस दिशा की दीवार पर दीवार घड़ी टांगनी चाहिए.