Vastu Shastra on Bed Direction: क्या आप जानते हैं कि घर में बेड को किस दिशा में रखना चाहिए? शायद नहीं. ऐसी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है. इससे आपका पूरा जीवन बर्बाद भी हो सकता है.
Trending Photos
Bed Direction Vastu Tips: सोने के लिए आजकल हर घर में बेड का होना सामान्य सी बात हो गई है. दिनभर का थका-हारा इंसान जब रात में बेड पर लेटता है तो उसकी सारी थकान मिट जाती है और वह फिर से एक बार तरोताजा हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में रखा यही बेड आपकी बर्बादी का कारण भी बन सकता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में बेड समेत हर चीज को रखने की शुभ और अशुभ दिशाएं बताई गई हैं. ऐसे में अगर अज्ञानतावश बेड को गलत दिशा में रखकर उस पर सोते हैं तो आपको जीवन में बड़े नुकसान हो सकते हैं. इससे आपका दांपत्य जीवन भी बुरी तरह बिखरकर रह सकता है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
किस जगह बेड रखना होता है ठीक?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेड कभी भी दीवार से सटा हुआ नहीं होना चाहिए. इसके बजाय दीवार से कम से कम 6 इंच का गैप जरूर रखें. इससे कीड़े- मकोड़े बेड के किनारों पर छिप नहीं सकेंगे और आपको सफाई में भी आसानी रहेगी. अगर आपके कमरे का आकार ठीक है तो कोशिश करें कि वह कमरे के बीचोंबीच होना चाहिए. ऐसा करने से कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और प्रेम संबंध गहरे होते हैं.
घर में बेड रखने की सही दिशा
सबसे पहले तो आप जान लें कि घर में बेड रखने की सबसे सही दिशा कौन सी है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के बेडरूम में आपका बेड हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा होना चाहिए. कमरे में बेड इस प्रकार रखें कि आपके पैर उत्तर दिशा में और सिराहना दक्षिण दिशा में हो. किसी भी दशा में दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए. इसकी वजह ये है कि यह दिशा हमारे पितरों और मृत्यु के देवता यमराज की है. ऐसे में आपको इस दिशा में पैर करने से पितृ दोष लग सकता है.
इस दिशा में सिर रखना होता है बेहतर
रात में सोते समय अपना सिर दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना बेहतर होता है. भूल से भी आपका सिर उत्तर दिशा में नहीं होना चाहिए. ऐसा करने आपकी नींद पर असर पड़ना शुरू हो जाएगा और आप एक गुणवत्तापूर्ण नींद नहीं ले पाएंगे. इसका आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ना भी शुरू हो सकता है. साथ ही आपकी सेहत भी खराब हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)