खुशियों से होगा नए सप्‍ताह का आगाज, वृश्चिक समेत 5 राशि वाले होंगे मालामाल
Advertisement
trendingNow12481262

खुशियों से होगा नए सप्‍ताह का आगाज, वृश्चिक समेत 5 राशि वाले होंगे मालामाल

Saptahik Rashifal Lucky Rashi: करवा चौथ के बाद शुरू हुआ नया सप्‍ताह 5 राशि वालों के जीवन में खुशियों की एंट्री करने वाला है. ये जातक मालामाल होंगे और नाम भी कमाएंगे.

खुशियों से होगा नए सप्‍ताह का आगाज, वृश्चिक समेत 5 राशि वाले होंगे मालामाल

Weekly Horoscope in Hindi: अक्‍टूबर महीने का आखिरी सप्‍ताह बहुत खास है. यह हफ्ता दिवाली महापर्व के आगमन की तैयारियों में बीतेगा. साथ ही ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियां भी रोचक बनी हुई हैं. इसके चलते 21 अक्टूबर 2024 से 27 अक्‍टूबर 2024 तक का समय सभी 12 राशि वालों के लिए विशेष रहने वाला है. इसमें 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्‍हें इस हफ्ते बड़ा लाभ हो सकता है, तो वहीं कुछ राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले लगेगा 'डंक', 4 राशि वालों को बड़ा घाटा कराएगा मंगल गोचर!

1. मेष- मेष राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. हालांकि खर्च भी काफी होगा. सेहत में बड़ा सुधार होगा. जो लोग किसी बीमारी से जूझ रहे थे उन्‍हें राहत मिलेगी. संतान से जुड़ी अच्‍छी खबर मिलेगी. दान जरूर करें.

2. कर्क- रुके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे. जो लोग करियर में बदलाव करने के इच्‍छुक हैं, उनके लिए समय अच्‍छा है. घर-परिवार में माहौल बेहतर होगा. धन लाभ होगा.

यह भी पढ़ें: गुरु-शनि की वक्री चाल दिवाली पर करेगी डबल धमाका, 3 राशि वाले रातों-रात बनेंगे राजा!

3. कन्या- वर्कप्‍लेस पर जो समस्‍याएं थीं, अब वे दूर होने लगेंगी. पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. रुका हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक मजबूती होगी. संतान की उन्नति होगी.

4. वृश्चिक- कारोबारी जातकों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा है. बिक्री भी खूब होगी और मुनाफा भी होगा. परिवार में शुभ-मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिवाला निकालेंगे ये 7 दिन, जन्‍मतारीख से जानें यह सप्‍ताह शुभ या अशुभ?
5. मकर- पद, पैसा, उन्‍नति देने वाला सप्‍ताह है. दिवाली बोनस मिल सकता है. कोई महत्‍वपूर्ण काम बनने की खुशी होगी. घर में माहौल अच्‍छा रहेगा.

ये राशि वाले रहें सावधान

वहीं अक्‍टूबर के आखिरी सप्ताह में वृषभ, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. सेहत का ध्‍यान रखें. खर्च बढ़ेगा इसलिए बजट बनाकर ही शॉपिंग करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news