Trending Photos
Astrology, Zodiac Sign: धन-दौलत में खेलना और जीना किसे पसंद नहीं होता. लेकिन कहते हैं कि धन-दौलत, शौहरत भी उसी के पास टिकती है, जो इसकी कदर करते हैं. कुछ लोग बिना सोचे समझे बेहिसाब पैसा खर्च करते जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी ही 5 राशियों के बारे में बताया गया है, जो पानी की तरह पैसा बहा देती हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी कहा गया है कि मां लक्ष्मी भी उन्हीं के ठहरती हैं, जो उनकी कदर करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही लोगों के बारे में.
वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं. इन्हें ऐशो-आराम से जीना और भौतिक सुखों को भोगना बेहद पसंद होता है. बेहिसाब पैसा खर्च करने के कारण इनके पास ज्यादा पैसा नहीं बचता. अगर ये किसी चीज को खरीदने की सोच लेते हैं, तो उसे खरीद कर ही लेते हैं. ऐसे में ये अपना बजट भी नहीं देखते. और इसी कारण इनके पास धन नहीं बच पाता.
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs Personality: आसानी से ब्रेकअप कर लेते हैं ये राशि वाले! पार्टनर बदलना इनके लिए नहीं मुश्किल काम
मिथुन राशि- इस राशि के जातक भी बहुत शौकीन होते हैं. ये अपने दोस्ते-यारों पर खूब पैसा खर्च करते हैं. शान दिखाने के चक्कर में अपना सारा धन उड़ा देते हैं और जरा भी बचत नहीं कर पाते. बुध ग्रह को इस राशि का स्वामी माना जाता है. इसलिए ये लोग अपनी बुद्धिमानी और चतुराई से खूब धन कमाते हैं. लेकिन स्वभाव खर्चीला होने के कारण ये कोई भी बचत नहीं कर पाते.
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि पर सूर्य देव की कृपा रहती है. इन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल का शौक होता है. इतना ही नहीं, शौक भी बड़े शाही होते हैं. ये लोग अपनी सुख-सुविधा पर पानी की तरह पैसा बहा देते हैं. महंगी चीज खरीदने के कारण ये जरा भी पैसा नहीं बचा पाते.
ये भी पढ़ें- Shani Ke Shubh Sanket: ये हैं शनि की कृपा होने के पूर्व संकेत, आपको मिलें तो समझ जाएं जल्द होंगे अमीर!
तुला राशि- इस राशि का स्वामी ग्रह भी शुक्र को ही माना जाता है. ये इस राशि के लोगों को एक तरफ तो धन-दौलत प्रदान करने में मदद करते हैं, दूसरी ओर इन्हें खर्चीला बनाते हैं. ये लोग अपने से ज्यादा दूसरों पर धन खर्च करते हैं. और इसी कारण ये लोग धन की बचत नहीं कर पाते. ये लोग आज में जीने पर यकीन करते हैं. इन्हें भविष्य की चिंता जरा भी नहीं होती.
कुंभ राशि- इन पर शनि राशि का प्रभाव देखने को मिलता है. ये लोग झूठी शान दिखाने वाले माने जाते हैं. समाज में अपनी शान दिखाने और नाक ऊंची रखने के लिए पैसों को पानी की तरह बहा देते हैं. जैसे ही इनके पास थोड़ा पैसा आता है, ये खर्च करने लग जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)