Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित बड़ा मंगल का बहुत महत्व है. आइए जानते हैं साल 2023 के सभी बड़ा मंगल की तारीख और महत्व.
Trending Photos
Budhwa mangal 2023 kab hai: हिंदू धर्म में सभी मंगलवार हनुमान जी को समर्पित हैं. इसमें ज्येष्ठ महीने के मंगलवार विशेष हैं. इसलिए इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. साल 2023 में 4 बड़ा मंगल पड़ रहे हैं. यह चारों बुढ़वा मंगलवार बजरंगबली को समर्पित करने के लिए विशेष हैं. बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. माना जाता है बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने वाले लोगों की रक्षा खुद हनुमान जी करते हैं.
बड़ा मंगल 2023 डेट
ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल - 09 मई 2023
ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल - 16 मई 2023
ज्येष्ठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल - 23 मई 2023
ज्येष्ठ महीने का चौथा बड़ा मंगल - 30 मई 2023
...इसलिए इसे कहते हैं बुढ़वा मंगल
ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल कहने के पीछे एक पौराणिक कथा है. पुराणों के अनुसार यह कथा महाभारत काल की है, जब भीम को अपने बल का घमंड हो गया था तो उनका अहंकार दूर करने के लिए हनुमान जी ने एक योजना बनाई. ज्येष्ठ मास के एक मंगलवार को बजरंगबली ने बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम को हरा दिया था. इसलिए इसे बुढ़वा मंगल कहते हैं. इसके अलावा इस दिन हनुमान जी के विप्र रूप की पूजा की जाती है लिहाजा इसे बड़ा मंगल भी कहते हैं.
बड़ा मंगल पर ऐसे करें पूजा
ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाएं, गुड़-चना अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर पीड़ा दूर करते हैं. साथ ही मनोकामना भी पूरी करते हैं. बड़ा मंगल के दिन लाल कपड़े पहनकर बजरंग बाण का पाठ करना और व्रत रखना बहुत लाभ देता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)