Budh Vakri Horoscope: ज्योतिष गणना के अनुसार 26 नवंबर 2024 को सुबह 08 बजकर 11 मिनट पर बुध वक्री होंगे. बुध की वक्री चाल सभी 12 राशियों के लोगों में से 3 के लिए शुभ रहने वाला है.
Trending Photos
Budh Vakri Impact: हर एक ग्रह निश्चित अंतराल के बाद चाल परिवर्तन करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ता है. इसी के चलते ग्रहों के राजकुमार नवंबर के अंत में चाल परिवर्तन करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि बुध को वाणी, संचार, तर्क, त्वचा और कारोबार का कारक ग्रह माना गया. ज्योतिष गणना के अनुसार 26 नवंबर 2024 को सुबह 08 बजकर 11 मिनट पर बुध वक्री होंगे. बुध की वक्री चाल सभी 12 राशियों के लोगों में से 3 के लिए शुभ रहने वाला है. इन लोगों को खूब तरक्की मिलेगी और धनलाभ के भी योग बनेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...
यह भी पढ़ें: चंद्रमा-गुरु की युति से बनेगा गजकेसरी योग, वृष-कर्क समेत इन 4 राशियों को होगा तगड़ा फायदा, खूब मिलेगी तरक्की!
1. वृष राशि
बुध ग्रह की उल्टी चाल वृष राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगी. जो व्यापारी पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनके लिए समय अच्छा रहने वाला है. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और जीवनसाथी का भरपूर सपोर्ट मिलेगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगा और मन प्रसन्न रहेगा. जो लोग किसी बीमारी से बहुत समय से परेशान है वो दूर होगी और स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा.
2. धनु राशि
ग्रहों के राजकुमार के वक्री होने से धनु राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस समय आप बचत करने में सफल साबित होंगे. कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की प्राप्त होगी. व्यापारियों को धनलाभ हो सकता है जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. समाज में खूब मान-सम्मान मिलेगा. कोई कार्य अगर बहुत समय से रुका हुआ है तो वो पूरा होगा और सफलता हासिल होगी. नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है और सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है.
3. कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही नौकरी का ऑफर मिल सकता है. अगर आप कोई नया वाहन या संपत्ति खरीदना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल रहने वाला है. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आय में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. दांपत्य जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी और पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण को प्रसन्न करना है तो गोपाष्टमी पर कर लें ये आसान काम, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)