Trending Photos
नई दिल्ली: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार ऐसे समय में पड़ा है जब देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की वजह से ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) है और लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते. लिहाजा अक्षय तृतीया जिसे सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ और महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, उस दिन स्वर्ण खरीदना ज्यादातर लोगों के लिए संभव नहीं हो पाएगा (Buying Gold will be difficult). लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना जरूरी नहीं है. आप इस बेहद शुभ दिन कई अन्य काम करके भी अक्षय पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा होती है लेकिन अगर आप इस दिन सोना नहीं खरीद पा रहे तो कोई बात नहीं सोने की जगह जौ खरीदकर (Millet or Barley) भी आप स्वर्ण का शगुन पूरा कर सकते हैं. जी हां पौराणिक मान्यताओं में भी यही कहा गया है कि जौ, कनक यानी सोने के समान है (Barley is like gold) और जौ का दान स्वर्ण के दान के बराबर होता है.
ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर जरूर घर लाएं ये 5 चीजें, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन जौ खरीदें और फिर उसे भगवान विष्णु (Lord vishnu) के चरणों में चढ़ाएं और विधिवत पूजा करें. पूजा के बाद जौ को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में (Keep it in your safe) या फिर उस जगह पर रख दें जहां पर रुपये, पैसे, गहने आदि रखते हैं. ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. साथ ही में किसी गरीब या जरूरतमंद को जौ का दान करना भी शुभ फलदायी होगा.
ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर भूल से भी न करें ये काम, वरना हो सकता है धन संपत्ति का नुकसान
अक्षय तृतीया के दिन आप भी जो करते हैं उसका फल या पुण्य हमेशा अक्षय रहता है यानी कभी खत्म नहीं होता. इसलिए इस दिन पूजा-पाठ करें और दान करें (Donate on akshaya tritiya). अक्षय तृतीया के दिन कुछ खरीदने के साथ ही दान करना भी उतना ही जरूरी बताया गया है. लिहाजा अक्षय तृतीया के मौके पर जरूरतमंदों को अन्न का दान करें, जल पात्र का दान करें, जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी चीजें किताब-कॉपी पेन आदि का दान करें और गाय को मीठी रोटी खिलाएं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें LIVE TV -