Chaitra Amavasya 2023: नौकरी-कारोबार में नहीं मिल रही है तरक्की? चैत्र अमावस्या पर 21 मार्च को कर लें ये 4 उपाय, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी
Advertisement
trendingNow11614947

Chaitra Amavasya 2023: नौकरी-कारोबार में नहीं मिल रही है तरक्की? चैत्र अमावस्या पर 21 मार्च को कर लें ये 4 उपाय, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी

Bahumwati Amavasya 2023: अगर आपको अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल रहा या ग्रह दोष से पीड़ित हैं तो आप 21 मार्च को चैत्र अमावस्या पर 4 विशेष उपाय कर लें. ऐसा करने से आपके सारे अटके हुए काम अपने आप पूरे होने लगते हैं. 

Chaitra Amavasya 2023: नौकरी-कारोबार में नहीं मिल रही है तरक्की? चैत्र अमावस्या पर 21 मार्च को कर लें ये 4 उपाय, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी

Chaitra Amavasya 2023: सनातन धर्म में चैत्र अमावस्या की बड़ी महत्ता मानी जाती है. इसे भूतड़ी या भूमवती अमावस्या भी कहा जाता है. कहते हैं कि  इस दिन गंगा या अन्य पवित्र नदियो में स्नान करने से सारे पाप मिट जाते हैं. इस दिन दान देने का भी बहुत महत्व है. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है और नौकरी में बेहतर अवसर मिलती हैं. इस बार यह चैत्र अमावस्या 21 मार्च को होगी. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इस दिन 4 उपाय कर लेने से जिंदगी में खुशहाली आती है और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं. 

मिलता है संतान सुख

जो लोग विवाह के लंबे अरसे बाद भी संतान सुख के लिए तरस रहे हैं, उन्हें चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya 2023) पर लोटे में पानी, काले तिल, दूध और जौ मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाना चाहिए. इसके बाद उन्हें पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए. शाम के वक्त पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से संतान सुख के योग बनते हैं. 

दूर होता है मंगल दोष

अगर आप मंगल दोष से पीड़ित हैं तो भौमवती अमावस्या पर 108 बार मंगल के बीज मंत्र 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' का जाप करें. साथ ही कस्तूरी, गुड़, घी, लाल मसूर की दाल, केसर, मूंगा, सोना, तांबे के बर्तन और लाल कपड़े जरूरतमंद व्यक्तियों को दान कर दें. कहते हैं कि इस उपाय को करने से जीवन में मंगल दोष से मुक्ति मिलती है. 

नौकरी-व्यापार में तरक्की

ऐसे जातक जिन्हें काफी प्रयासों के बावजूद नौकरी-कारोबार में उचित तरक्की नहीं मिल रही है, वे भी चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya 2023) पर उपाय कर सकते हैं. इसके लिए वे चैत्र अमावस्या के दिन हनुमान जी को नया लाल रंग का चोला ओढ़ाएं और राम रक्षा सूत्र का पाठ करें. इस दिन चावल, दूध और वस्त्रों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस उपाय से पितरों की नाराजगी दूर होती है और सारे अटके काम बनने लगते हैं. 

पितृ दोष से मुक्ति

जिन लोगों पर पितृ दोष चढ़े हुए हों, उन्हें चैत्र अवास्या (Chaitra Amavasya 2023) वाले दिन पितरों की पूजा करके उन्हें प्रसन्न करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इस दिन काले तिल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जातक के ऊपर से पितृ दोष उतर जाता है. इस उपाय को करने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और आर्थिक रूप से मजबूती आती है. 

Trending news