Chanakya Niti: जीवन में सफल होने के लिए अपनाएं गधे की ये 3 बातें, कदमों में होगी कामयाबी
Advertisement
trendingNow11361394

Chanakya Niti: जीवन में सफल होने के लिए अपनाएं गधे की ये 3 बातें, कदमों में होगी कामयाबी

Chanakya Niti For Sccuess: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में व्यक्ति को सफलता पाने के कई गुर दिए हैं. इनमें से कुछ के बारे में हम आज जानेंगे. 

 

फाइल फोटो

Success Mantra By Chanakya: आचार्य चाणक्य को राजनीतिज्ञ, आचार-विचार के कूटनीतिज्ञ के रूप में जाना जाता है. कहा जाता है कि उनकी बताई बातों का अनुसरण करके व्यक्ति जीवन में बहुत कुछ हासिल कर सकता है. चाणक्य का कहना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जीवन में छोटी से छोटी चीज भी कई बार बड़ी सीख दे देती है. ऐसे में सीखने गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को गधे से भी कुछ बातें सीखनी चाहिए, जो उसे जीवन में सफलता पाने में मदद करेंगी. 

चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति को गधे से तीन बातें सीखनी चाहिए. इन बातों को अगर कोई व्यक्ति जीवन में उतार लेता है, तो उसे लाइफ में कभी धोखा नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं इन बातों के बारे में. 

जीवन में संतोष रखें

आचार्य चाणक्य का कहना है कि जैसे गधा जीवन में हर चीज से संतुष्ट रहता है. कहीं भी कुछ भी दे दो चर लेता है. उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति को भी हर चीज में संतुष्ट रहना चाहिए. फल की चिंता न करें बस अपना काम मेहनत और ईमानदारी के साथ करें. सफलता एक दिन कदम जरूर चूमेगी. 

आलस का करें त्याग

चाणक्य का कहना है कि हर किसी में कुछ न कुछ खासीयत होती है. ऐसे ही गधे में भी ये एख गुण होता है कि उसमें आलस नहीं होता. थका होने के बावजूद भी गधा बोझ ढोता है और आलस्य नहीं करता. उसी प्रकार एक बुद्धिमान व्यक्ति भी आलस्य न करके अपने लक्ष्य को पा सकता है. इसके साथ ही व्यक्ति को कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए.

हर मौसम में करें अपना काम

जिस प्रकार गधा हर मौसम में अपना काम करता है. सर्दी या गर्मी का उसे बिल्कुल असर नहीं होता. उसी प्रकार व्यक्ति को भी मौसम की चिंता किए बगैर काम करते रहना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति मौसम के बदलने से विचलित होता है, तो वे अपने लक्ष्य से हट  सकता है.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news