Happy Chhath Puja Kharna 2024 Wishes: छठ महापर्व के दूसरे दिन यानी खरना के खास मौके पर आप इन स्पेशन मैसेज से अपने दोस्तों, करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. देखिए बेहतरीन मैसेज
Trending Photos
Chhath Puja 2024 Kharna Wishes, Quotes, Messages: आज यानी 6 नवंबर को छठ महापर्व का दूसरा दिन है. इसे खरना भी कहा जाता है. इस दिन से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है. साथ ही खरना पर छठ का प्रसाद बनाया जाता है. इस खास मौके पर आप इन स्पेशन मैसेज से अपने दोस्तों, करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. देखिए बेहतरीन मैसेज
1. चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं..
2. घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
जय छठी मैया
खरना की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2024
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, जानें मुहूर्त, महत्व और नियम समेत जरूरी बातें
3. हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं
4. जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
छठ महापर्व और खरना की बहुत-बहुत बधाई
खरना पूजा की शुभकामनाएं
5. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
खरना की शुभकामनाएं
6. सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना की शुभकामनाएं
7. पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इस महापर्व को,
धूमधाम से मनाया है.
खरना की शुभकामनाएं
8. खरना के इस पावन अवसर पर, आपका व्रत फलदायी हो, और आपको स्वास्थ्य, खुशी और सफलता का आशीर्वाद मिले। खरना पूजा की शुभकामनाएं!...
9. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
10. अइली छठी मइया अंगना सुहाला,
बहनिया लचकत छठी घाटे चाला हो,
बाजु भरे भरे हो सीधा झराल्या,
अइली छठी मइया।।
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Chhathi Maiya ki Aarti: 'जय छठी मईया…' छठ पूजा में जरूर करें छठ माता की आरती
11. कईले हो वरत लोर होई झरत,
तड़पन होई परान,माई मोरी रोवत होईहें,
लागल हो हमरे पे ध्यान,माई मोरी रोवत होईहें।।
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)