Trending Photos
नई दिल्ली: मिथुन, तुला, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास है. भगवान विष्णु की कृपा रहेगी. विष्णु भगवान अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए आज गुरुवार को विधि-विधान से उनकी पूजा करें. इसके अलावा केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं. इससे धन की देवी माता लक्ष्मी की भी कृपा मिलेगी. राशिफल (Daily Horoscope 29 April 2021) में जानिए आज आपका दिन कैसा रहेगा.
मेष- सकारात्मक ऊर्जा का संचार शुरू होगा. जमीन, घर और वाहन खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा. स्वास्थ्य और प्रेम पर ध्यान दें. बिजनेस में लाभ होगा. पीली चीज पास में रखें.
वृष- बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है. लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. प्रेम भी बेहतर स्थिति की ओर बढ़ रहा है. आर्थिक हालात ठीक रहेंगे. गणेश जी की वंदना करें.
मिथुन- वाणी पर कंट्रोल रखें. सावधान रहें. रुपये-पैसे का आवक बना रहेगा लेकिन निवेश से बचें. स्वास्थ्य अच्छा और प्रेम मध्यम है. बिजनेस सही चल रहा है. मां काली की पूजा करते रहें.
कर्क- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपमें एक अद्भुत क्षमता महसूस होने लगी है. प्रेम की स्थिति थोड़ी सी मध्यम है. भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होती दिख रही है. प्रेम और व्यापार मध्यम है. चीजें ठीक चल रही हैं. बजरंग बली की आराधना जारी रखें.
ये भी पढ़ें- घर में रोजाना कलह और क्लेश होता है? ये 5 महाउपाय आपके बहुत काम आएंगे!
सिंह- चिंता बनी रहेगी. कोई अंजान डर सताएगा. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम की स्थिति अच्छी है. बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा. कमाई से ज्यादा खर्च करने से बचें. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
कन्या- आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. रुका धन वापस मिलेगा. कमाई के नए स्रोत बनेंगे. शुभ समाचार मिलेगा. स्वास्थ्य और प्रेम अच्छा है. भगवान शिव की उपासना करें.
तुला- बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिलेगी. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम की स्थिति अच्छी और बिजनेस मध्यम से बेहतर की ओर है. हरी चीज पास में रखें.
वृश्चिक- आज मन पवित्र रहेगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें. प्रेम और मानसिक स्थिति आपकी अच्छी चल रही है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं. सफेद चीज का दान करें.
ये भी पढ़ें- सपने में खुद को हंसते या रोते देखने का मतलब क्या है? ये शुभ संकेत है या अशुभ, जानें
धनु- थोड़ा जोखिम भरा समय है. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर पार करें. स्वास्थ्य अच्छा है. फिर भी बचाव जरूर रखें क्योंकि चंद्रमा की स्थिति थोड़ी हानिकारक है. प्रेम मध्यम है. भगवान शंकर का जलाभिषेक करें.
मकर- जीवनसाथी की तरक्की होगी. बिजनेस में फायदा होगा. जीवन आनंददायक होगा. रंगीन बने रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा और प्रेम मध्यम है. फिर भी चंद्रमा की स्थिति के कारण आप आनंद ले पाएंगे. प्रेम में भी अच्छी स्थिति रहेगी. मां काली को प्रणाम करें.
कुंभ- दुश्मनों की हार होगी. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. स्वास्थ्य और प्रेम अच्छा है. बिजनेस के दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. गणेश जी की पूजा करते रहें.
मीन- आज आप अच्छे फैसले लेंगे. लेकिन इमोशनल होकर कोई फैसला न करें. स्वास्थ्य और प्रेम अच्छा है. बिजनेस सही चल रहा है. लाल चीज पास में रखें.
LIVE TV