Dream and their meaning: सपने में हंसना या रोना किस बात की ओर इशारा करता है, जानें क्या कहता है स्वप्नशास्त्र
Advertisement
trendingNow1891541

Dream and their meaning: सपने में हंसना या रोना किस बात की ओर इशारा करता है, जानें क्या कहता है स्वप्नशास्त्र

कहते हैं हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन सपने में अगर आप खुद को हंसते हुए देखें तो इसका क्या मतलब है? इस बारे में क्या कहता है स्वप्नशास्त्र इस बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

सपने में हंसने या रोने का मतलब

नई दिल्ली: साइंस की मानें तो रात की गहरी नींद में आने वाले सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. सपना देखना एक सामान्य प्रक्रिया है और हर व्यक्ति सोते समय सपना देखता है. कुछ सपने हमें याद रह जाते हैं तो कुछ को हम भूल जाते हैं. स्वप्नशास्त्र में सपनों के मतलब (Dream Interpretation) बताए गए हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ सपने अशुभ माने जाते हैं. स्वप्नशास्त्र (Swapan Shastra) की मानें तो सपने आने वाले समय की ओर भी इशारा करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि सपने में खुद को या किसी और हंसते या रोते हुए देखने का मतलब क्या है.

  1. सपने में हंसने या रोने का मतलब शुभ है या अशुभ
  2. सपने में खुद को हंसते हुए देखना क्या संकेत देता है
  3. सपने में रोते हुए देखना भविष्य में क्या संकेत देता है  

सपने में खुद को हंसते हुए देखना

कहते हैं कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है (Lauging is good for health), इससे हमारा खून बढ़ता है और यह एक अच्छा व्यायाम भी है. लेकिन अगर आपने खुद को सपने में हंसते हुए देखा है तो इस तरह के सपने को शुभ नहीं कहा जा सकता क्योंकि भविष्य में इसके परिणाम अच्छे होंगे इस बात की संभावना कम है. स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने में खुद को हंसते हुए देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई परेशानी (Problems in future) आने वाली है.

ये भी पढ़ें- ऐसे सपने आपको बना सकते हैं अमीर, इन चीजों के दिखने का मतलब है धन लाभ

अगर आपने सपने में किसी महिला को हंसते हुए देखा है तो सतर्क हो जाइए क्योंकि यह भविष्य में घर में होने वाले कलह का संकेत हो सकता है. तो वहीं किसी बच्चे को आपने हंसते हुए या किलकारी मारते सपने में देखा (Toddler smiling) है तो इसका मतलब है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और समस्याएं समाप्त होने वाली हैं. अगर सपने में कोई व्यक्ति आप पर हंस रहा हो तो इसे भी शुभ परिस्थितियों का संकेत ही माना जाता है.

सपने में खुद को रोते हुए देखना

सपने भी असल जिंदगी से उलट ही होते हैं. सपने में खुद को हंसते हुए देखना जहां शुभ संकेत नहीं है, वहीं सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ माना जाता है (Crying in dream is considered good). स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने में खुद को रोते देखने का मतलब है कि आपकी जिंदगी जल्द ही बदलने वाली है और आपके मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है. साथ ही इस तरह का सपना आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की ओर भी इशारा करता है. 

ये भी पढ़ें- सपने में दिख जाएं ये 5 चीजें तो हो सकती है अनहोनी की आशंका

वहीं अगर आपको सपने में कोई बच्चा रोता हुआ दिखे तो इसे अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में जल्द कोई परेशानी आने वाली है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

देखें LIVE TV -
 

Trending news