Daily Horoscope 6 May 2021: राशिफल में जानें भगवान विष्णु की कृपा पाने के उपाय, दरिद्रता होगी दूर
Advertisement
trendingNow1895879

Daily Horoscope 6 May 2021: राशिफल में जानें भगवान विष्णु की कृपा पाने के उपाय, दरिद्रता होगी दूर

Daily Horoscope 6 May 2021: गणेश जी कहते हैं कि फिजूलखर्ची ज्यादा होगी. शत्रु से डर लगेगा. शुभ समाचार मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. नए काम करने का मन बनेगा. यात्रा की योजना बनेगी. बिजनेस में लाभ होगा. आज के राशिफल में जानिए आपका दिन कैसा रहेगा.

भगवान नारायण.

नई दिल्ली: ज्योतिष विद्या के अनुसार, गुरुवार भगवान विष्णु का दिन होता है. गुरुवार को विधि-विधान से विष्णु जी की उपासना करनी चाहिए. भगवान विष्णु दरिद्रता दूर करते हैं. विष्णु जी का दूसरा नाम सत्यनारायण भगवान भी है. गुरुवार को भगवान विष्णु के लिए व्रत करें और सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें.

इसके अलावा आज केले के पेड़ पर चने की दाल, चंदन और जल चढ़ाएं. इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. घर में सुख-शांति और धन-वैभव आएगा. राशिफल (Daily Horoscope 6 May 2021) में जानें आज आपका दिन कैसा बीतेगा. आज का राशिफल चिराग दारुवाला बता रहे हैं. यहां पढ़ें.

मेष (Aries): गणेश जी कहते हैं कि आपके प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में आपके काम की तारीफ होगी. बिजनेस में मन के मुताबिक लाभ होगा. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. कंप्टीशन में बढ़ोतरी होगी. शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड आदि में निवेश करने में जल्दबाजी न करें.

वृष (Taurus): गणेश जी कहते हैं कि कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी. बिजनेस ट्रिप सफल रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोई ऐसा काम न करें जिससे कि अपमान हो. बिजनेस में फायदा होगा. निवेश सोच-समझकर करें. दोस्तों की मदद मिलेगी. 

मिथुन (Gemini): गणेश जी कहते हैं कि अचानक स्वास्थ्य खराब हो सकता है, लापरवाही न करें. दूर से दुखद समाचार मिल सकता है. फालतू में दौड़धूप होगी. विवाद से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है. काम में मन नहीं लगेगा. नौकरी में जिम्मेदारी मिलेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आय में निश्चितता रहेगी. जोखिम न लें.

ये भी पढ़ें- रात को चैन की नींद नहीं आती? वास्तु से जुड़ी ये समस्याएं हो सकती हैं जिम्मेदार!

कर्क (Cancer): गणेश जी कहते हैं कि नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं. सुख के साधन जुटेंगे. जमीन और मकान संबंधी योजना बनेगी. बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति की ओर बढ़ेंगे. स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी. आशंका और कुशंका रहेगी. कार्य में बाधा संभव है. उत्साह बना रहेगा.

सिंह (Leo): गणेश जी कहते हैं कि फिजूलखर्ची ज्यादा होगी. शत्रु से डर लगेगा. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी. दूर से शुभ समाचार मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. नए काम करने का मन बनेगा. यात्रा की योजना बनेगी. बिजनेस में लाभ होगा. रिस्क न लें.  

कन्या (Virgo): गणेश जी कहते हैं कि स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाहन, मशीनरी और आग के इस्तेमाल में सावधानी रखें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. पार्टनर्स से कहासुनी हो सकती है. भागदौड़ होगी. बिजनेस ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. लाभ के लिए प्रयास करें.  

ये भी पढ़ें- इस मंदिर में भगवान की अधूरी मूर्तियों की होती है पूजा, जानें इसके पीछे की कहानी

तुला (Libra): गणेश जी कहते हैं कि विवेक का प्रयोग करें. समस्याएं कम होंगी. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय रहेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी. किसी प्रबुद्ध शख्स का मार्गदर्शन मिलेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.  

वृश्चिक (Scorpio): गणेश जी कहते हैं कि अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. रोजगार पाने के प्रयास सफल रहेंगे. बिजनेस ट्रिप लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं. कोई बड़ी समस्या खत्म हो सकती है. जोखिम और जमानत के कार्य टाल दें. लेन-देन में सावधानी रखें.  

धनु (Sagittarius): गणेश जी कहते हैं कि वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय सताएगा. चिंता और तनाव रहेगा. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. 

मकर (Capricorn): गणेश जी कहते हैं कि कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आएगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. कुसंगति से बचें. किसी दूसरे के काम की जवाबदारी न लें. खुद के काम पर ध्यान दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता और तनाव में रहेंगे. बिजनेस ठीक चलेगा. कार्यकुशलता कम होगी.  

कुंभ (Aquarius): गणेश जी कहते हैं कि नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. सुख के साधन जुटेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. बिजनेस लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. धनहानि हो सकती है. थकान महसूस होगी. 

मीन (Pisces): गणेश जी कहते हैं कि घर के छोटे सदस्यों के बारे में चिंता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली की कोशिश में कामयाबी मिलेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यापार मनोनुकूल रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. जल्दबाजी न करें.

LIVE TV

Trending news