Trending Photos
Paush Month 2022: दिसंबर माह की शुरुआत होते ही नए व्रत और त्योहार की शुरुआत हो जाती है. हर व्यक्ति ये जानना चाहता है, कि नए माह में किस दिन कौन-सा व्रत रखा जाएगा. 9 दिसंबर से पौष माह की शुरुआत होगी. इस माह में मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती, सोम प्रदोष व्रत, दत्तात्रेय जंयती, अन्नपूर्णा जयंती जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. वहीं, इस माह में खरमास का आरंभ भी होगा. सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करने पर सभी तरह के शुभ और मागंलिक कार्य, गृह प्रवेश, मुंडन आदि की रोक लग जाती है. इसके बाद मकर संक्रांति से मांगलिक कार्य शुरू जाते हैं. आइए जानते हैं इस माह में आने वाले व्रत और त्योहार के बारे में.
दिसंबर 2022 के व्रत और त्योहार
03 दिसंबर, शनिवार: मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
05 दिसंबर, सोमवार: सोम प्रदोष व्रत
7 दिसंबर, मंगलवार: दत्तात्रेय जयंती
08 दिसंबर, गुरुवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती
09 दिसंबर, शुक्रवार: पौष माह प्रारंभ
11 दिसंबर, रविवार: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
16 दिसंबर, शुक्रवार: धनु संक्रांति, खरमास प्रारंभ, सूर्य का राशि परिवर्तन
19 दिसंबर, सोमवार: सफला एकादशी
21 दिसंबर, बुधवार: प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर, शुक्रवार: पौष अमावस्या
25 दिसंबर, रविवार: क्रिसमस, बड़ा दिन
26 दिसंबर, सोमवार: विनायक चतुर्थी
मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्षी की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. ये व्रत सभी को करना चाहिए. वहीं, महाभारत में श्री कृष्ण ने मोक्षदा एकादशी के दिन ही गीता का उपदेश दिया था इसलिए इस दिन गीता जयंती मनाई जाती है. बता दें कि इस साल मोक्षदा एकादशी 3 दिसंबर के दिन रखा जाएगा.
खरमास 2022
दिसंबर में खरमास का प्रारंभ 16 दिसंबर शुक्रवार से हो रहा है. हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार की तरह खरमास का भी विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन खरमास के दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)