Divine Power: जीवन में बार-बार मिल रहे हैं ये संकेत तो समझिए ईश्वरीय शक्तियां हैं साथ
Advertisement
trendingNow1824672

Divine Power: जीवन में बार-बार मिल रहे हैं ये संकेत तो समझिए ईश्वरीय शक्तियां हैं साथ

इंसान को कभी न कभी ईश्वरीय लीला के दर्शन हो ही जाते हैं. लेकिन कई बार मनुष्य भगवान के संकेतों (Divine Sign) को समझने में चूक कर बैठता है. जानिए ऐसे संकेत, जिनसे ईश्वरीय शक्ति (Divine Power) के आस-पास होने का आभास होता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. हर किसी को जीवन में कभी न कभी ईश्वरीय शक्ति (Divine Power) का अहसास जरूर होता है. तब मनुष्य को वास्तविक तौर पर समझ में आता है कि इस दुनिया को ईश्वर की चला रहा है और उसकी इच्छा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है. उस समय नास्तिक इंसान की भी आंखें खुल जाते हैं.

  1. दैवीय कृपा हमेशा देती है संकेत
  2. इन संकेतों से पता चलेगी ईश्वरीय कृपा की बात
  3. इनसे बनेंगे सारे बिगड़े काम

दैवीय कृपा की ओर इशारा करते संकेत

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो मनुष्य हमेशा दूसरों का भला करता है, उस पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है. हालांकि, कई बार मनुष्य भगवान के संकेतों (Divine Sign) को समझने में चूक कर बैठता है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो आपको भगवान की कृपा होने का इशारा करते हैं. हिन्दू शास्त्रों (Hindu Shastra) में इन संकेतों का काफी महत्व है.

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन करें यह उपाय, चमक उठेगी किस्मत

इस संकेतों से पता चलती है दैवीय कृपा

1. शास्त्रों के अनुसार, अगर आपकी आंख रात में 3 से 5 बजे के बीच अचानक खुल जाती है तो समझ लें कि भगवान का आशीर्वाद आपके साथ है. ऐसा माना जाता है कि इस समय पर दैवीय शक्तियां (Divine Power) आकाश में भ्रमण करती हैं.

2. शास्त्रों के अनुसार, अगर आपको सपने में देवी-देवता नजर आते हैं और आप उनसे बात भी करते हैं तो समझें कि दैवीय कृपा आपके ऊपर बनी हुई है. इससे आपके सारे बिगड़े काम बनते चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Kumbh Shahi Snan Significance 2021: क्या है कुंभ का शाही स्नान? जानिए इसका महत्व और परंपरा

3. शास्त्रों के अनुसार, अगर आपको घटित होने वाली घटना का पहले से ही अहसास होता है तो समझ जाइए, आपके ऊपर ईश्वर की कृपा बनी हुई है.

4. अगर समाज में आपका मान-सम्मान है और लोग आपकी बात मानते हैं तो समझिए आप पर दैवीय कृपा बनी हुई है.

5. अगर रात को गहरी नींद में अचानक आपको अहसास हो कि कोई आपको आवाज लगा रहा है, लेकिन वहां पर कोई न दिखे तो समझ जाइए, आप को कोई अलौकिक शक्ति इशारा कर रही है.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news