दिवाली 2019: 50 साल बाद बन रहा लक्ष्मी योग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, होगी धन प्राप्ति
Advertisement
trendingNow1589914

दिवाली 2019: 50 साल बाद बन रहा लक्ष्मी योग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, होगी धन प्राप्ति

Diwali 2019 आइए जानते हैं क्‍या है दीवाली पूजन का शुभ मुहूर्त...

दिवाली 2019: 50 साल बाद बन रहा लक्ष्मी योग, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, होगी धन प्राप्ति

Diwali 2019 Puja Shubh Muhurat: आज पूरा देश खुशी-खुशी दीपों का पावन पर्व दीपावली मना रहा है. हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष दिवाली एक खास संयोग भी लेकर आई है, क्‍योंकि लगभग 50 साल बाद दिवाली पर रविवार को लक्ष्मी योग बन रहे हैं. यानि विद्या, बुद्धि, विवेक, धन, धान्य, सुख, शांति और समृद्धि के मंगलयोग के बीच देवी भगवती का आपके यहां आगमन होगा. दिवाली पूजन के लिए शाम को इस बार डेढ़ घंटा मिलेगा, लेकिन दिन में कारोबारी दृष्टि से दिवाली पूजन के कई मुहूर्त हैं... तो आइए जानते हैं क्‍या है दीवाली पूजन का शुभ मुहूर्त...

दिवाली लक्ष्मी पूजा का समय 

पूजा मुहूर्त - सायं 06:43 से 8:15 तक 
अवधि - 1 घंटा 32 मिनट 
प्रदोष काल - सायं 5:41 से 8:15 तक
वृषभ काल - सायं 6:43 से 8:39 तक 
अमावस्या तिथि प्रारंभ - अक्टूबर 27, 2019 को 12:23 बजे 
अमावस्या तिथि समाप्त - अक्टूबर 28, 2019 को 9:08 बजे

दिवाली 2019 : VIDEO में जानिए क्या है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

पूजन कैसे करें-
-माता लक्ष्मी का पूजन अकेले नहीं करना चाहिए, वरन श्रीनारायण के साथ करें.
- माता लक्ष्मी जी की पूजा उनके गरुड़ पर सवारी का ध्यान करके करें

ऐसे करें पूजा-
सर्वप्रथम गुरु ध्यान, गणपति, शिव, श्रीनारायण, देवी लक्ष्मी, श्रीसरस्वती, मां काली, समस्त ग्रह, कुबेर, यम और शांति मंत्र.

व्यापारी वर्ग यह करें-
व्यापार वृद्धि के लिए 5 कौड़ी 5 कमलगट्टे देवी को अर्पित करें.

क्या करें-
माता लक्ष्मी जी को अनार और कमल पुष्प अवश्य चढाएं.

मंत्र प्रतिष्ठान और खाता-बही पूजन- 
ऊं श्रीं ह्रीं नम:
धन प्राप्ति
ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं महालक्ष्मी नम:
विद्या प्राप्ति
ॐ ऐं
व्यापार वृद्धि
ॐ गं गं श्रीं श्रीं श्रीं मातृ नम:
लक्ष्मी पूजन
ॐ सौभाग्यप्रदायिनी, रोगहारिणी, कमलवासिनी, श्रीप्रदायिनी महालक्ष्मये नम: 11 बार अवश्य पढ़ें

 

Trending news