Diwali 2022: दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ये काम, ये है लक्ष्मी को मनाने का तरीका
Advertisement
trendingNow11409395

Diwali 2022: दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ये काम, ये है लक्ष्मी को मनाने का तरीका

Lakshmi Puja: सनातन धर्म में त्योहारों पर देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. हर त्योहार पर पूजा करने का अलग नियम और विधि होती है. इनके नियमों के मुताबिक ही हमें पूजा करनी चाहिए. आइए जानते हैं लक्ष्मी पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

लक्ष्मी पूजा के नियम

Diwali Puja Tips: दिवाली का उत्सव सुख, समृद्धि और शांति लेकर आता है. इस दिन लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश बुद्धि, सरस्वती कला तो वहीं लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती हैं. पूजा से प्रसन्न होकर लक्ष्मी समृद्धि का वरदान देती हैं. लेकिन लक्ष्मी माता की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन कौन से काम करना चाहिए और कौन से नहीं.

न करें ये गलतियां

- अगर आप सिर्फ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ये गलत है. भगवान विष्णु के बिना लक्ष्मी माता की पूजा अधूरी मानी जाती है इसलिए विष्णु के साथ ही उनकी पूजा करनी चाहिए. 

- गंदगी से लक्ष्मी दूर भागती है. इसलिए दिवाली के दिन घर पूरी तरह से साफ होना चाहिए. किसी भी जगह गंदगी नहीं होनी चाहिए. पूजा वाली जगह भी एकदम साफ होनी चाहिए. पूजा के बाद भी मंदिर फैला हुआ नहीं होना चाहिए. 

- दिवाली के दिन घर में मांस और मदिरा नहीं लाना चाहिए. मांस-मदिरा जैसी चीजें लक्ष्मी को अप्रिय हैं इनसे माता नाराज हो सकती हैं. 

- इस दिन सूर्य अस्त होने के बाद कोई भी चीज घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. झाड़ू भी उजाले में लगा लें ताकि शाम को कचरा न फेंकना पड़े. इसके अलावा किसी से कर्ज भी नहीं मांगना चाहिए. 

ऐसे करें लक्ष्मी को प्रसन्न

- लक्ष्मी की पूजा भी विधि विधान से करना चाहिए. लक्ष्मी जी की मूर्ति को धोकर या फिर पानी से शुद्ध करना चाहिए. किसी ऊंचे पटा पर कोरा और धुला हुआ लाल कपड़ा बिछाकर उसपर चावल रखें अब लक्ष्मी जी की मूर्ति को स्थापित कर दें. पूजा की मूर्ति का मुंह पू्र्व दिशा की ओर होना चाहिए. 

- साफ जगह लक्ष्मी जी को पसंद है इसलिए घर हो या फिर ऑफिस हर जगह सफाई रखनी चाहिए. अच्छी तरह हर जगह को सजाना चाहिए. दिवाली के दिन जल्दी उठकर सूर्योदय से पहले सफाई कर लें तो लक्ष्मी जी प्रसन्न हो जाती हैं.

- सोना, चांदी और पैसा लक्ष्मी का ही रूप हैं. लक्ष्मी की मूर्ति पूजा के साथ इन चीजों की पूजा भी करना चाहिए. पढ़ाई की किताबों की पूजा भी करना चाहिए. 

- लक्ष्मी के प्रवेश के लिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ कलश रखना शुभ माना जाता है. लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दरवाजे पर कलश रखें और उसके ऊपर नारियल रख दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news