Happy Dussehra: दशहरे पर भेजिए अपनों को ये खास संदेश
Advertisement
trendingNow1772472

Happy Dussehra: दशहरे पर भेजिए अपनों को ये खास संदेश

भगवान राम ने जिस दिन रावण का वध किया था उस दिन को दशहरे के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन को अच्छाई की बुराई पर जीत के तौर पर मानाया जाता है.

 

बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है दशहरा.

नई दिल्ली: दशहरा (Dussehra 2020) या विजयदशमी (Vijayadashami 2020) बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. इसी दिन भगवान श्रीराम (Shriram) ने रावण (Ravan) का वध किया था. तब से ही लगातार दशहरा मनाने की परंपरा चली आ रही है. देश भर में होने वाली रामलीलाओं का इसी दिन समापन होता है. रामलीला में इसी दिन रावण वध होता है. अलग-अलग शहरों में लोग बड़े-बड़े रावण के पुतले बनाते हैं और उनमें आग लगाते हैं. आतिशबाजी भी की जाती है.

  1. दशहरा 2020 के बधाई संदेश, SMS

    दशहरा 2020 पर अपनों को करें Wish

    बुराई पर अच्छाई की जीत का है दिन

हालांकि अब प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी का प्रचलन कम हुआ है. लोग एक दूसरे को दशहरा या विजय दशमी के बधाई संदेश भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों परिजनों को इस त्यौहार पर Dussehra SMS (मैसेज), इमेज (Dussehra Images), कोट्स (Dussehra Quotes), वॉलपेपर (Dussehra Wall Paper) और ग्रीटिंग्स (Dussehra Greetings) भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: अलौकिक सिद्धियां प्रदान करती हैं मां सिद्धिदात्री, ऐसे करें पूजा

दशहरा संदेश (Dussehra Massages)

आश्विनस्य सिते पक्षे दशम्यां तारकोदये।

स कालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये।।

-अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयदशमी (दशहरा) की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

तीन लोग आपका नंबर मांग रहे हैं, मैंने नहीं दिया.
वो दशहरा के दिन आयेंगे उनके नाम हैं…
सुख..!!
शांति..!!
समृधि..!!
शुभ विजयदशमी.

रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ.
हैप्पी दशहरा.

उत्सव का एक समय,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,
एक समय जब दुनिया अच्छाई की शक्ति का उदाहरण देखती है,
आइए हम उसी सच्ची भावना को जारी रखें.
हैप्पी दशहरा.

भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे
सही मायने में वे ही दशहरा मनाएंगे..!
शुभ विजयदशमी.

इससे पहले कि दशहरा की शाम हो जाये,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाये,
सारे Mobile Network जाम हो जायें और दशहरा विश करना आम हो जाये... हैप्पी दशहरा आपको.

दशहरा की आपको,पूरे परिवार सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाईयां.

दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है.
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है !!

बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश..!
दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
 

LIVE TV
 

Trending news