Trending Photos
Sankashti Chaturthi Upay: सनातन धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है. ऐसी मान्यता है कि अगर किसी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी के नाम के साथ की जाए, तो वे कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. इसलिए किसी भी कार्य से पहले गणेश पूजन किया जाता है. किसी भी काम में आ रही बाधाओं को दूर करने और उसमें सफलता पाने के लिए गणेश जी का पूजन किया जाता है.
बता दें कि हर माह की चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. फाल्गुन माह की चतुर्थी तिथि आज 28 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जा रही है. फाल्गुन माह में पड़ने वाली चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इस दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ से जीवन में आ रहे संकट दूर होते हैं. वहीं, इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति के लाभ पहुंचा सकते है.
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश जी को समर्पित व्रत रखा जाता है. इस दिन विधिविधान के साथ पूजन करने से भक्तों के दुखों का नाश होता है. साथ ही, व्रती के जीवन में आ रहे कष्ट और संकट दूर होते हैं. घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है.
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संकष्टी चतुर्थी पर एक केले का पत्ता लेकर से पर रोली की मदद से एक त्रिकोण बनाएं. इसके बाद आगे वाले कोण पर दीपक रखें और बीच में मसूर की दाल और लाल मिर्च रखें. आखिर में ‘अग्ने सखस्य बोधि नः’ मंत्र का जाप करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.
- संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि विधान से गणेश जी की पूजा करने से विशेष लाभ होता है. इस दिन सबसे पहले गाय के घी में सिंदूर मिला लें और गणेश जी को लगाएं. इसके बाद गाय के घी का दीपक जलाकर गणेश जी के सामने रखें. इसके बाद गणेश पूजन की शुरुआत करें. इस दौरान पूजा में गणेश जी को गेंदे के फूल अर्पित करें. गुड़ का भोग लगाएं. इससे सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे.
- इसके अलावा अगर आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो श्वेतार्क गणपति पर ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ का कम से कम 21 बार जाप करें. ज्योतिष शास्त्र में इस उपाय को बहुत ही लाभकारी बताया गया है. इसे अपनाने से सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)