Vastu Tips: जिंदगी में आने वाली हर Financial Problem से बचाएंगे वास्तु के ये खास नियम
Advertisement

Vastu Tips: जिंदगी में आने वाली हर Financial Problem से बचाएंगे वास्तु के ये खास नियम

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में मनुष्य की सभी समस्याओं के समाधान बताए गए हैं. वास्तु के नियमों को मानकर हम अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं. वहीं, वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों की अनदेखी जीवन में मुश्किलें खड़ी कर सकती है. अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो वास्तु के इन नियमों का पालन जरूर करें.

वास्तु शास्त्र के नियम

नई दिल्ली. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) दिशाओं पर निर्भर है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं के आधार पर ही मंगल और अमंगल तय होता है. वास्तु के नियमों का पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. वहीं, नियमों की अनदेखी नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) उत्पन्न कर सकती है. वास्तु में मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान बताया गया है. वास्तु के नियमों को मानकर हम आपने जीवन को सुखी बना सकते हैं. वहीं, वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों की अनदेखी मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

  1. वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए
  2. नियमों की अनदेखी से होता है नुकसान
  3. आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है

धनवान बनाएंगे वास्तु के ये नियम
अगर आप जिंदगी में किसी भी तरह के आर्थिक संकट (Financial Problems) से जूझ रहे हैं तो एक बार अपने घर पर नजर जरूर डालिए. अगर आपको अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल रहा है तो हो सकता है कि आपके घर के वास्तु में कोई समस्या हो. अपने घर का वास्तु बदलकर आप आर्थिक संकट से मुक्ति पा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के वे नियम, जिनकी अनदेखी मुसीबतें ला सकती है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की इन दिशाओं में भूल से भी न रखें धन, झेलनी पड़ सकती हैं परेशानियां

1. घर को हमेशा साफ रखें और सारा सामान भी व्यवस्थित रखना चाहिए.

2. आप घर में जिस जगह पर धन या तिजोरी रखते हैं, वहां मकड़ी के जाले बिल्कुल न लगने दें.

3. धन रखने की अलमारी या तिजोरी का दरवाजा हमेशा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए. वास्तु के अनुसार, धन रखने की अलमारी या तिजोरी का दरवाजा कभी दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए.

4. घर में कभी नल से पानी नहीं टपकना चाहिए. नल से पानी टपकना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नल से पानी टपकने से नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है और हमेशा धन का अभाव बना रहता है.

5. वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन की थाली को हमेशा मेज या पटरी पर रखकर खाना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है.

यह भी पढ़ें- Money Plant Vastu Tips: घर में मनी प्लांट लगाने से होते हैं ये फायदे, बस कुछ बातों का रखें ख्याल

6. वास्तु में भोजन करने के बाद थाली में हाथ धोना अशुभ माना गया है. इसलिए भूलकर भी भोजन की थाली में हाथ न धोएं.

7. रात को गलती से भी रसोई में गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए.

8. रसोई घर हमेशा आग्नेय कोण में होना शुभ माना जाता है.

9. कभी भी टॉयलेट, बाथरूम और रसोई घर एक दिशा में न बनवाएं.

10. रसोईघर और टॉयलेट का दरवाजा आमने-सामने नहीं होना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news